जसपुर। नगर पालिका में 13 नए चेहरे पहली बार सभासद बने हैं। नगर पालिका के 20 वार्डों के लिए सभासद के 100 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इनमें वार्ड दो से गोविंद कुमार, वार्ड तीन से करन सिंह, वार्ड पांच से अंजली, वार्ड सात से जाकिर हुसैन, वार्ड आठ से नसीम अहमद, वार्ड नौ से ज्योति रानी, वार्ड 10 से कमल कुमार, वार्ड 13 से शहजाद अली, वार्ड 14 से मो. अलाउद्दीन, वार्ड 15 से संतोष रानी, वार्ड 16 से निशांत परवीन, वार्ड 18 से रुबीना परवीन एवं वार्ड 19 से शुमाइला परवीन पहली बार सभासद बनकर नगर पालिका पहुंची हैं।
यह जीते दुसरी बार
वार्ड एक से रूपा देवी, छह से नीरज कुमार, 12 से मेहनाज परवीन, 17 से इस्हाक हुसैन और वार्ड 20 से मो. यामीन दूसरी बार सभासद निर्वाचित हुए हैं।

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
जसपुर विधायक का ऐलान विधायक निधि से हटवाएंगे ट्रांसफार्मर, हाईटेंशन लाइन
धामी सरकार ने कई जगह स्कूलों के नाम बदले
उत्तराखंड में भी तेलंगाना की तर्ज पर आरक्षण मे उप वर्गीकरण किया जाय : डॉ. सिंघल