Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर:मौहल्ला चौहानान मे विधायक आदेश चौहान ने जैकेट कंबल का किया वितरण

Spread the love

उधम सिंह नगर उत्तराखंड 13 जनवरी 2024

J S P ब्यूरो

जसपुर। क्षेत्रीय विधायक ने ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों को जैकेट व कंबलों का वितरण किया। मंगलवार को मौहल्ला पट्टी चौहान मे आदेश सिंह चौहान ने अपने साथियों के साथ हाजी नफीस अहमद कलेंडर वालों के निवास पर पहुंच कर लगभग दो दर्जन से अधिक जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए जैकेट व कंबलों का वितरण किया। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि इस समय ठंड, सर्वेश चौहान,अधिक पड़ रही है जिसके चलते जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचने के लिए उन की ओर से कंबल वितरित किए जा रहा है। इस दौरान हाजी नफीस अहमद, आदित्य आदित्य गहलोत, गजेंद्र चौहान, पूर्व सभासद मोहम्मद नाजिम,, प्रयाग चौधरी,सलीम सिद्दीकी मोहम्मद दानिश, मोहम्मद राशिद रशीद,तौफीक अहमद, यूसुफ मंसूरी, आदि मौजूद रहे।