Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

मुख्यमंत्री धामी ने रुद्रपुर मे 38वें राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, खिलाड़ियों से लिया फीडबैक

Spread the love

रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में 38वें राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर युवा खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के साथ भोजन कर उनको प्रदान की जा ही सुविधाओं का फीडबैक लिया।

इस दौरान उत्तराखण्ड में विकसित हो रही बेहतरीन खेल सुविधा के साथ ही विश्वस्तरीय खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेज़बानी करने का सुअवसर मिला है। हमने इसका लाभ उठाते हुए राज्य में मजबूत खेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है जो भविष्य में भी नवोदित खिलाड़ियों के प्रशिक्षण में मील का पत्थर साबित होगा।