23 प्रत्याशियों के लिए किया था धुंआधार प्रचार, 18 ने मारी बाजी
देहरादून।दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तराखण्ड में कुवा सीएम पुकर सिंह धामी काजादू भी चला है। चुराव प्रचार के दौरान सीएन धामी ने दिल्ली के 23 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा उत्याशियों के लिए धुंआधार प्रचार किया था, जिसमें सीएम चामी की मेहनत रंग लाई है। 23 में से 18 विधानसभा भोरों में भाजपा प्रत्यातियों ने जीत दर्ज की है। बता दें सीएम पामी को पार्टी हाईकमान ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के रूर मेंउतारा था। सीएम ध भी ने उत्तराखण्ड के निकाय चुनाव सम्पन्न होनेके तुझे बाद दिल्ली में डेरा काल लिया था। उन्होंने 23 भाजपा
प्रत्याशियों के समर्जन में 52 चुनावी सभाएं और रोड शो कि ये इस दौरान सीएम चामी
को खासकर पीय मतदाताओं पर फोकस करने की जिम्मेवारी
थी। चुनाव प्रचार कं दौरान सीएम धामी सौंपीत ईजन की सरकार
के फायदे गिनाने के साथ ही केजरीवाल सरकार पर भी जमकर हमला किया।
सीएम धामी ने समान नागरिक संहिता लागू करने की बात भी दिल्ली से मतदातओं के सामने जोर शोर से रखी। सीएम धामी के प्रचार का जादू दिल्ती के मतदाताओं के खूब चला जिसके परिणान स्वरूप दिल्ली में कस्तूरखा नगर में नीरज बसाण, मोती नगर से हरीश खुराना, शालीनार बस से रेखा गुष्ना, बार के पुष्प में अनिल शार्मा, गैटर कैलाश से शिखा राय, पटपड्गंज से रविन्द्र सिंह नेगी, चरावल नगर से कपिल मिश्रा, रिठाला से कुलवंत राष्ण, द्वारिका से प्रद्युम्न राजपूत, नफळलगढ़ से नीलम पहलवान, मटियाला से संर्देप सराहस्त, लक्ष्मी नगा से अभय वर्मा, संगम विहार से पृष्ठ पर

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
जसपुर विधायक का ऐलान विधायक निधि से हटवाएंगे ट्रांसफार्मर, हाईटेंशन लाइन
धामी सरकार ने कई जगह स्कूलों के नाम बदले
उत्तराखंड में भी तेलंगाना की तर्ज पर आरक्षण मे उप वर्गीकरण किया जाय : डॉ. सिंघल