Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

काशीपुर:सड़क हादसे में सेवादार की मौत के मामले में केस दर्ज

Spread the love

काशीपुर। 13 दिन पहले बड़े गुरुद्वारे के सेवादार की सड़क हादसे में मौत के मामले में आरोपी डंपर चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कराया है। ग्राम बांसखेड़ा निवासी अंग्रेज सिंह पुत्र पूरन सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके मामा विचित्र सिंह बड़े गुरुद्वारे में सेवादार थे। 31 जनवरी, 2025 को सुबह साढ़े छह बजे वह साइकिल पर लंगर लेकर कुंडेश्वरी जा रहे थे। मालवा फार्म के पास डंपर के चालक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। तेजी में होने से डंपर भी सड़क किनारे पलट गया। हादसे में विचित्र की मौके पर ही मौत हो गई। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।