रूद्रपुर 13 फरवरी, 2025 – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय सभागर में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबन्ध समिति एवं सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रधानाचार्य कंचन जोशी ने अवगत कराया कि विद्यालय के बच्चे बोर्ड की परीक्षा में प्रतिवर्ष टॉपर आते है। जिस पर जिलाधिकारी ने बधाई देते हुए कहा कि बच्चों के लिए अतिरिक्त क्लास चलाये व अध्यापक मन लगाकर बच्चों को शिक्षा दे। उन्होने कहा कि विद्यालय के लिए किसी भी प्रकार की कोई कमी होगी तो अवगत कराये, जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में पूरा सहयोग किया जायेगा। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य से कहा कि पंतनगर विश्व विद्यालय के कुलपति से वार्ता कर छात्रों को पंतनगर विश्वविद्यालय का भ्रमण भी करवाये ताकि बच्चे पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिको द्वारा किये जा रहे नये-नये शोध के बारे में भी जान सकें। प्रधानाचार्य ने अवगत कराया कि प्रदेश में पहला स्कूल है जिसे 5स्टार रैंकिंग मिली है। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।
प्रधानाचार्य ने नालों की सफाई कराने एवं विद्यालय गेट के बाहर कूड़ा डालने वालों पर रोक लगाने, मच्छरजनित बीमारियों से निस्तारण हेतु विद्यालय परिसर में नियमित रूप से फागिंग कराने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक नगर आयुक्त को विद्यालय में नियमित फॉगिंग कराने विद्यालय गेट के बाहर साफ-सफाई कराने व कूड़ा डालने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने तथा गेट के बाहर से अभियान चलाकर ठेलियो को हटाने के निर्देश दिये। शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय परिसर खेल मैदान में फ्लड लाईट लगवाने का अनुरोध किया। जिसपर जिलाधिकारी ने सहायक नगर आयुक्त को लाईट की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। प्रधानाचार्य ने विद्यालय के भोजनालय एवं छात्रावास में सोलर गीजर स्थापना का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने उरेडा के माध्यम से सोलर प्लांट केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा दिये जा रहे सब्सीडी के माध्यम से लगवाने के निर्देश प्रधानाचार्य को दिये जिससे विद्युत बिल मंे भी कमी आयेगी। प्रधानाचार्य ने विद्यालय में खेल-कूद पार्क को सुधारीकरण का अनुरोध किया। जिसपर जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को पूरा डिटेल बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि सीएसआर के माध्यम से कार्य कराये जा सकें। प्रधानाचार्य ने विद्यालय मंे अभिभावकों हेतु टिन शेड निर्माण कराये जाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि को स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। अभिभावक सदस्यो ने बच्चों के कपड़े धोने हेतु वॉसिंग मशीन लगावाने का अनुरोध किया। जिसपर जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को बच्चों को कपड़े धोने हेतु वासिंग मशीन लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एसीएमओ विद्यालय में कैम्प लगाकर स्वास्थ्य के सम्बन्ध में बच्चों को काउंसलिंग करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाते हुये शिक्षा के क्षेत्र में जनपद को अग्रणी बनाने को निर्देश दिये। प्रधानाचार्य ने विद्यालय के गतवर्ष के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, प्रधानाचार्य कंचन जोशी, एसीएमओ डॉ0 हरेन्द्र मलिक, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा, प्रधानाचार्य एएनझा डीएस पाण्डे, उप प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय पीके विद्यार्थी, शिक्षक संतोष ध्यानी, आरसी गौड़, संजीव सिंह, अनुराग शर्मा, विपिन मिश्रा, अभिभावक आदि मौजूद थे।
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित,इंटर में अनुष्का,हाईस्कूल में कमल और जतिन प्रदेश के टॉपर, सीएम धामी ने दीं बधाई
काशीपुर:गंदे काम का पुलिस ने किया भंडाफोड़
नशे को लेकर विधायक आदेश चौहान की प्रेस वार्ता,कहा उड़ता पंजाब होरहा है उधम सिंह नगर