Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन…खेलभूमि में स्वर्णिम अध्याय का शुभारंभ

Spread the love

ऊर्जावान नेतृत्व एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से समृद्ध, राष्ट्रीय अखण्डता को सशक्त करने वाले, देश के यशस्वी केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री Amit Shah जी का 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में प्रतीक चिन्हों को भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया।

इस अवसर पर माननीय गृहमंत्री जी के साथ राष्ट्रीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक तालिका में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सर्विसेज़ स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड, द्वितीय स्थान के लिए महाराष्ट्र एवं तृतीय स्थान हेतु हरियाणा राज्य के टीम प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त कर उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किए।

आदरणीय गृहमंत्री जी आपका ओजस्वितापूर्ण उद्बोधन हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। आपने उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों का पदक तालिका में शानदार प्रदर्शन करते हुए सातवां स्थान प्राप्त करने पर जो उत्साहवर्धन किया वह प्रेरणापुंज बनकर उन्हे प्रोत्साहित करेगा। निश्चित तौर पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन से उत्तराखण्ड में खेलों के क्षेत्र में स्वर्णिम अध्याय लिख रही है।