उधम सिंह नगर उत्तराखंड 14 जनवरी 2024
काशीपुर। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने विभाग के रिटायर्ड एसडीओ के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि बीती 9 जनवरी 2024 को विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अजित कुमार यादव ने तहरीर देकर बताया था कि रजिस्टर्ड डाक के जरिए उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी थी। एसआई कंचन पडलिया व टांडा चैकी प्रभारी एसआई मनोज जोशी द्वारा पुलिस टीम के साथ ईई को मिले धमकी भरे पत्र/रजिस्ट्री डाक की जांच की गई। जांच में रजिस्ट्री डाक, डाकघर काशीपुर से पोस्ट होना पाया गया तथा। जिस पर रजिस्ट्री पोस्ट के दिनांक समय व अन्य चीजों को अवलोकन करते हुए डाकघर में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई। जिसमें एक महिला संदिग्ध पायी गई, जिसकी पहचान हेतु मुखबिर मामूर किए गए। 13 जनवरी को संदिग्ध महिला की पहचान शालिनी पत्नी गुरजीत सिंह निवासी अलीगंज रोड, काशीपुर के रूप में हुई। जिसको थाने में लाकर विधिवत पूछताछ की गई तो उसने बताया कि दिनांक 4 जनवरी 2024 को उसके मित्र नितेश पुत्र मदनलाल निवासी काशीपुर ने उसे सील बंद रजिस्ट्री जिसमें अजित कुमार यादव अधिशासी अभियंता, काशीपुर लिखा था, डाकखाने में डालने को दी थी। पूछताछ के आधार पर नितेश पुत्र मदनलाल से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पिता मदनलाल पिछले साल एसडीओ जसपुर के पद से रिटायर्ड हुए हैं। उन्होंने खटीमा, बाजपुर, काशीपुर, जसपुर आदि क्षेत्रों में नौकरी की है। जब वह रिटायर हो रहे थे तो उन्हें सभी जगह से नोड्यूस सर्टिफिकेट मिल गया था लेकिन काशीपुर से नोड्यूल्ज सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हो पा रहा था। जब उसने जानकारी की तो पता चला कि उसके पिता के ऊपर कोई विभागीय जांच चल रही थी, इसलिए अधिशासी अभियंता अजीत कुमार यादव द्वारा उन्हें नो डयूज सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा था। जिस कारण उसके पिता को उनके रिटायरमेंट का पैसा व अन्य फंड नहीं मिल पा रहा था, जिस कारण उसके पिता मदन लाल मानसिक परेशानी में थे। जिस कारण उसने अजीत कुमार यादव पर दबाव बनाने के लिए एक रजिस्ट्री से धमकी भरा पत्र अपनी महिला मित्र के माध्यम से डाकघर द्वारा भेज दिया था। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि अभियुक्त नितेश पुत्र मदनलाल को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर लिया। अन्य जानकारी जुटाई जा रहीं हैं तथा जांच चल रही है।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया