उधम सिंह नगर, उत्तराखंड,15 जनवरी 2024
काशीपुर। छेत्र में निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में है। मामला तलाकशुदा महिला का हे।पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हे।
शादी का झांसा देकर खेलता रहा मिली जानकारी के मुताबिक आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ समय पूर्व सुहैल सैफी नामक युवक से उसकी शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन ठीक-ठाक बीते लेकिन इसके बाद दहेज की खातिर पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करने लगा। उत्पीड़न का क्रम जब अधिक बढ़ा तो दोनों के बीच ग्राम बांसखेड़ा निवासी मोहम्मद हनीफ ने तलाक करा दिया। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाते हुऐ कहा कि तलाक के वक्त बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले मोहम्मद हनीफ ने उसे वायदा किया था कि वह अपने पुत्र एडवोकेट अलीम से उसकी शादी करा देगा। इसी पर विश्वास कर तलाक के वक्त आरोपी पक्ष से मिले ढाई लाख रुपए पीड़िता ने मोहम्मद हनीफ को दे दिए। तहरीर में पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाते हुऐ कहा है कि इसके बाद हनीफ के पुत्र एडवोकेट आलिम ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। वह अलग-अलग होटल तथा रेस्टोरेंट में जाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने लगा। पीड़िता ने इस बारे में जब हनीफ से मिलकर निकाह की बात की तो वह गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गया। निकाह की बात पर आलिम ने भी वादा खिलाफी करते हुए मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया हे।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया