Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर नगर पालिका बोर्ड की पहली बैठक हुई सम्पन्न,सर्वे के बाद गृह कर पर 25% छूट पर लगी मोहर

Spread the love

|

जसपुर, । नगर पालिका की बैठक सोमवार को पालिक अध्यक्ष मो. नौशाद की अगुवाई में हुई, जिसमें सभासदों ने 12 प्रस्तावों पर मुहर लगा दी। कई प्रस्तावों को अगली बैठक के लिए रखा गया। बैठक में हंगामे के बाद फैसला हुआ कि सर्वे के बाद गृहकर पर 25 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

एक प्रतिशत दाखिल खारिज, स्टांप शुल्क को समाप्त कर नये शुल्क को पास कर दिया गया। कीटनाशक दवा के प्रस्ताव पर सभासदों ने पुरानी दवा का प्रयोग करने को कहा। लोगों के लिए वाटर फ्रीजर लगवाने के प्रस्ताव पर हंगामा हो गाया। सभासदों ने आठ सदस्यीय कमेटी बनाकर जगह तय करने की मांग की। इस पर अध्यक्ष ने कमेटी गठन करने की बात कही। नालों की तलीझाड़ सफाई पालिका के संसाधनों से कराने पर सहमति बनी। सभासदों ने अन्य विषय पर बोर्ड के बिना अनुमोदन के विकास और दूसरे कार्यों का भुगतान करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने तीन दिन में भुगतान रिपोर्ट और अनुमोदन की प्रति मांगी। लिपिक अनिल कुमार ने प्रस्ताव पढ़े। संचालन अ. हफीज ने किया।

बैठक मे ईओ शाहिद अली, रूपा देवी, सुधीर कुमार, गजराज, शहजाद अली,नफीस मेंबर, रोबी पधान, नसीम अहमद, जाकिर हुसैन, मो. यामीन, इस्हाक हुसैन, अंजली, गोविंद कुमार, करन सिंह, ज्योति, कमल, महनाज, अलाऊददीन, निशात, रूबीना, सुमाइला आदि मौजूद रहे।

इन प्रस्तावों पर सहमति

आईएचएसडीपी योजना के रुके 84 भवानों को पूरा कराने, पालिका के पांच पार्को के निर्माण के प्रस्ताव, लकड़ी मंडी, तहसील, मंडी समिति में आधुनिक शौचालय बनवाने, दो एंबुलेस खरीदने, मच्छरों से बचाव को दवा छिड़कवाने, पालिका में कक्ष का निर्माण, गौशाला के लिए दस लाख रुपये देने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया।

ये प्रस्ताव अगली बैठक में

नगर के तालाबों का जीर्णोद्धार,

सौंदर्गीकरण के प्रस्ताव पर सभासदों ने तालाबों की खसरा खतौनी तलब कर प्रस्ताव को अगली बैठक के लिए रखा। पट्टी नेतराम में पार्किंग, पार्क निर्माण के प्रस्ताव, निकायों के स्वामित्व, प्रबंधन की जमीन को लीज पर देने, स्ट्रीट लाइट, फोकस लाइट के प्रस्ताव अगली बैठक में रखने को कहा।