रुद्रपुर। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन सोमवार को 953 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के शिक्षा शास्त्र और विज्ञान विषय में पंजीकृत 21,339 में से 20,386 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
सोमवार को 106 केन्द्रों पर शिक्षा शास्त्र और विज्ञान की परीक्षा हुई। इंटरमीडियट के 15 परीक्षा केन्द्रों पर शिक्षा शास्त्र के पंजीकृत 690 में से 661 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 29 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। हाईस्कूल के 106 परीक्षा केन्द्रों पर विज्ञान विषय की परीक्षा में पंजीकृत 20,649 में से 19,725 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। यहां 924 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के शिक्षा शास्त्र और विज्ञान विषय में पंजीकृत 21,339 में से 20,386 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 953 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल विज्ञान के 73 बच्चों ने परीक्षा
छोड़ी जसपुर में हाईस्कूल विज्ञान के पेपर में सोमवार को 73 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी है। परीक्षा प्रभारी मो. अजीम ने बताया कि बीएसवी, फैजआम इंका, कुंडा इंका, राउमा तीरथ आदि केंद्रों में परीक्षार्थी विज्ञान की परीक्षा से गैरहाजिर रहे। रामचन्द्र सिंह इंका में सभी छात्र परीक्षा देने पहुंचे।
केंद्रों का दौरा कर अभिलेख देखे
काशीपुर। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के चलते सोमवार को जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने सचल दल टीम के साथ राईका सुल्तानपुर पट्टी, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सुल्तानपुर पट्टी, किसान इंटर कॉलेज कुंडेश्वरी, आरएस ढिल्लों जनता इंटर कॉलेज महादेव नगर के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा संबंधी अभिलेखों का अवलोकन किया। बताया कि उक्त परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं चल रही थीं।

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित,इंटर में अनुष्का,हाईस्कूल में कमल और जतिन प्रदेश के टॉपर, सीएम धामी ने दीं बधाई
काशीपुर:गंदे काम का पुलिस ने किया भंडाफोड़
नशे को लेकर विधायक आदेश चौहान की प्रेस वार्ता,कहा उड़ता पंजाब होरहा है उधम सिंह नगर