Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

एक और प्रेम कहानी का हुआ खौफनाख अंत,खंडर में मिले प्रेमी युगल के शव

Spread the love

उत्तरप्रदेश, 15 जनवरी 2024

यूपी के जिला बागपत के बिनौली थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम कहानी का खौफनाक अंत की कहानी सामने आई हे। कहा जा रहा हे कि इश्क के समंदर में पूरी तरह नाह चुके प्रेमी युगल के परिजन शादी के लिए नहीं माने तो प्रेमी युगल ने दी जान दे दी।

गांव में खंडहर हो चुके एक मकान से रविवार सुबह एक युवक-युवती का शव मिलने से सनसनी फेल गई हे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते खुदकुशी की है। हाला कि गांव में ऑनर किलिंग की चर्चा चल रही है। साथ ही चर्चाओं का बाजार गर्म हे।

मिली जाकारी के मुताबिक सिरसली गांव ग्रामीणों के अनुसार मृतकों का काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी थी। मार्च में उसकी शादी होने वाली थी। गांव में चर्चा यह भी है कि दोनों को रात्रि में लड़की के परिजनों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था।

मृतक के बड़े भाई मनीष ने बताया कि उसका भाई दिल्ली में एक लोहे की दुकान पर नौकरी करता था। वह 12 जनवरी को गांव में शादी समारोह में आया था। शनिवार की रात्रि वह 9 बजे तक घर पर था। इसके बाद वह लापता हो गया।

उन्होंने उसे तलाश किया, पता नही चलने पर पुलिस को भी सूचना दी। सुबह उसका शव फांसी पर लटका मिला। मृतक के भाई ने बताया कि लड़की वालों ने उसके भाई को मारने की धमकी दे रखी थी। इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेजा गया है। अभी किसी की भी ओर से कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कारवाई की जाएगी