जसपुर,। बाबा दर्शन सिंह कुल्लीवाले की याद में नगर कीर्तन का जगह-जगह स्वागत किया गया। लोगों ने पंच प्यारों को सरोपा भेंट किए। साथ ही श्रद्धालुओं को फल, पानी एवं चाय का वितरण किया गया। रविवार को बाबा दर्शन सिंह की याद में निकाले गये नगर कीर्तन की शुरुआत बाबा गुरुदेव सिंह ने काशीपुर के ग्राम अजीतपुर से कराई। कीर्तन काशीपुर, कुंडा, गोविंदपुर गुरुद्वारा होता हुआ जसपुर पहुंचा। नगर कीर्तन का रास्ते में सेवादारों ने स्वागत किया। नगर कीर्तन के आगे सेवादार झाडू से सफाई कर पानी छिड़कते चल रहे थे। पंचप्यारे कीर्तन की शोभा बढ़ा रहे थे। पालकी में गुरुग्रंथ साहब विराजमान थे। विधायक आदेश चौहान, समदर्शी संस्था अध्यक्ष आरपी सिंह, आईएमए अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह ने पंचप्यारों को सरोपा भेंट किए। नगर कीर्तन का समापन बूढ़ा फार्म पतरामपुर में किया गया। यहाँ मो. यामीन, प्रेम सहोता, डॉ सुदेश, एसपी सिंह, सरदार महेंद्र, कुलवंत सिंह, गुरूदेव सिंह, संजय राजपूत, त्रिलोक अरोरा, मोइन, हिमांशू, नईम प्रधान, शाहनवाज आदि मौजूद रहे।

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित,इंटर में अनुष्का,हाईस्कूल में कमल और जतिन प्रदेश के टॉपर, सीएम धामी ने दीं बधाई
काशीपुर:गंदे काम का पुलिस ने किया भंडाफोड़
नशे को लेकर विधायक आदेश चौहान की प्रेस वार्ता,कहा उड़ता पंजाब होरहा है उधम सिंह नगर