जसपुर। कूड़े से कंपोस्ट खाद तैयार कर बेकार वस्तुओं को रिसाइकल किया जाएगा। इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए नगर पालिका ने मशीनें लगाई हैं।
नगर पालिका के चेयरमैन हाजी मोहम्मद नौशाद सम्राट ने ईओ शाहिद अली की ओर से बताया कि प्रत्येक दिन नगर से 20 मीट्रिक कूड़ा निकलता है। इसके निस्तारण के लिए यहां कोई स्थान न होने से कूड़े को इधर-उधर डालना पड़ता था।
नगर पालिका ने किशनपुर गांव में लगभग 25 बीघा जमीन खरीद कर शासन को 4.26 करोड़ की डीपीआर बनाकर भेजी थी। शासन ने 64.56 लाख की धनराशि प्रथम किस्त के रूप में स्वीकृत हुई। प्रथम फेज की स्वीकृत धनराशि से 11 ऑटो ट्रिपर, एक ट्रिपर ट्रक तथा 600 डस्टबिन खरीद लिए गए हैं। प्लांट में टिनशेड, मैटेरियल रिकवरी फेसेलिटी सेंटर (एमआरएफसी) तथा कांपेक्टर मशीनों को स्थापित कर दिया है। साथ ही बाउंडरी बॉल बना दी गई है।
उन्होंने बताया कि प्लांट में कूड़े से कंपोस्ट खाद्य तैयार करने के साथपॉलीथिन आदि बेकार वस्तुओं को रिसाइकिल किया जाना है। कूड़े से निकलने वाली कंपोस्ट खाद एवं आरडीएफ आदि वस्तु पालिका की आय बढ़ाने के स्रोत में शामिल होंगे। योजना का 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। द्वितीय फेज की द्वितीय किस्त की धनराशि स्वीकृत होते ही प्लांट का शेष 40 प्रतिशत कार्य पूरा होने के बाद प्लांट तैयार हो जाएगा।
कार्य पूर्ण होने से समस्या का समाधान तो हो ही जाएगा। पालिका की आय भी बढ़ जाएगी। डीपीआर की शेष द्वितीय किस्त की धनराशि के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जा रहा है। –
हाजी मो. नौशाद सम्राट चेयरमैन, जसपुर।

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित,इंटर में अनुष्का,हाईस्कूल में कमल और जतिन प्रदेश के टॉपर, सीएम धामी ने दीं बधाई
काशीपुर:गंदे काम का पुलिस ने किया भंडाफोड़
नशे को लेकर विधायक आदेश चौहान की प्रेस वार्ता,कहा उड़ता पंजाब होरहा है उधम सिंह नगर