सख्त रहा शासन-प्रशासन और नहीं हटे किच्छा कोतवाल**
ऊधमसिंहनगर सिंह नगर के किच्छा कोतवाल धीरेंद्र कुमार को हटाने की मांग को लेकर आज पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं किच्छा के मौजूदा विधायक तिलक राज बेहड़ और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अध्यक्षता में एक दर्जन से भी अधिक कांग्रेस के बड़े नेताओं की मौजूदगी के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कोतवाल किच्छा को हटाने की मांग को लेकर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्य द्वार पर घंटों धरना प्रदर्शन किया…दरअसल किच्छा कोतवाल धीरेंद्र कुमार पर विधायक बेहड़ ने बीते दिनों कई गंभीर आरोप लगाते हुए यह साफ कहा था कि किच्छा कोतवाली में व्यापक भ्रष्टाचार फैल चुका है और किच्छा में कोतवाल की निरंकुशता चल रही है…उधर बेहड़ ने यह भी साफ कहा था कि जिस तरह से कोतवाल किच्छा कांग्रेस नेता सरवरयार खान को धक्के मारकर कोतवाली ले गए वो बर्दाश्त से बाहर है…

इस पूरे मामले को मुद्दा बनाकर किच्छा विधायक ने पहले बीते शनिवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ किच्छा में कोतवाल को हटाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया था और चेतावनी दी थी कि आगामी 6 मार्च को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर किच्छा कोतवाल को हटाने और पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे…उधर एक तरफ जहां आज इस पूरे मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया,वहीं दूसरी तरफ किच्छा के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ BJP नेता राजेश शुक्ला के नेतृत्व में BJP कार्यकर्ताओं ने भी जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सत्याग्रह किया…भाजपा कार्यकर्ताओं के सत्याग्रह में जहां पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की अध्यक्षता में रुद्रपुर के भाजपा विधायक शिव अरोड़ा,मेयर विकास शर्मा और काशीपुर के भाजपा मेयर दीपक बाली भी मौजूद रहे, वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल जिंदल और काशीपुर के जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी भी मौजूद रहे…
उधर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन में किच्छा विधायक के साथ ही मौके पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गणेश गोदियाल,पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी और जसपुर के कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे…नेताओं की जुबानी जंग के बीच कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन शाम तक चलता रहा पर और आखिरकार पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को सांकेतिक रूप से गिरफ्तार कर लिया और इसी के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन भी समाप्त हो गया…हालांकि आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की मौजूदगी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ताल से ताल मिलकर आंदोलन तो जरूर किया पर बावजूद इसके कोतवाल किच्छा धीरेंद्र कुमार का बाल भी बांका नहीं हुआ…
उधर किच्छा के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश शुक्ला ने सत्याग्रह के दौरान यह साफ कहा कि किसी भी सूरत में विधायक बेहड़ की गुंडागर्दी और मनमानी नहीं चलने देंगे…शुक्ला ने यह भी साफ कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है पुलिस ने कांग्रेस नेता सरवरयार खान के खिलाफ भाजपा नेता गफ्फार खान की लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई की थी, जिसको मौजूदा विधायक अनावश्यक मुद्दा बनाकर अराजकता फैला रहे हैं…इसके अलावा शुक्ला ने यह भी कहा कि बेहड़ गुंडों और अपराधियों को पाल रहे हैं उनसे अपराध करवा रहे हैं और अपराध का विरोध करने वालों पर हमले भी करवा रहे हैं,जिसे अब किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…
शुक्ला ने आज सत्याग्रह के बाद अपर जिला अधिकारी पंकज उपाध्याय के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल से बेहड़ पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए उनकी सदस्यता निलंबित करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा साथ ही शुक्ला ने यह भी कहा कि सरवरयार खान द्वारा कब्जा की गई जिस जमीन को प्रशासन ने खाली करवाया है वहां पर गौशाला का निर्माण अवश्य होगा और अगर बेहड़ में दम है तो गौशाला के निर्माण को रुकवा कर दिखा दे…जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के घंटों धरना प्रदर्शन के बावजूद पुलिस ने काफी संयम बरता और तो और SSP मणिकांत मिश्रा कांग्रेसी नेताओं के दबाव में भी नहीं आए…शासन-प्रशासन ने कांग्रेसी नेताओं की किसी भी मांग को नहीं माना और अंततः गिरफ्तारी के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का धरना समाप्त हो गया …हम आपको बता दें कि इससे पूर्व भी किच्छा विधायक ने स्थानीय एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर अपने समर्थकों के साथ चार दिनों तक किच्छा में धरना भी दिया था और उस दौरान भी उनकी मांग नहीं मानी गई थी।

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
जसपुर विधायक का ऐलान विधायक निधि से हटवाएंगे ट्रांसफार्मर, हाईटेंशन लाइन
धामी सरकार ने कई जगह स्कूलों के नाम बदले
उत्तराखंड में भी तेलंगाना की तर्ज पर आरक्षण मे उप वर्गीकरण किया जाय : डॉ. सिंघल