Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

औचक निरीक्षण:जसपुर के तीन मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति

Spread the love

जसपुर : ड्रग इंस्पेक्टर ने शुक्रवार को सात मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जन औषधि केंद्र समेत तीन मेडिकल स्टोर पर अनियमितता पाई गई। इंस्पेक्टर ने तीनों मेडिकलों के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की रिपोर्ट बनाकर लाइसेंस अथोरटी देहरादून को भेजी है।

बीते दिन एसडीएम चतर सिंह चौहान ने जन औषधि केंद्र में एक्सपायर्ड दवाइयां मिलने पर उसे सील किया था। ड्रग इंस्पेक्टर को जांच के निर्देश दिए थे। शुक्रवार को वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर नीरज

कुमार ने नायब तहसीलदार भुवन चंद्र आर्य के साथ जन औषधि केंद्र समेत नगर के सात मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। सीएचसी में स्थित जन औषधि केंद्र में एक्सपायर्ड दवाइयां रखी हुई मिली और स्टोर मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया। इसी तरह न्यू शर्मा मेडिकल स्टोर पर कैमरे नहीं लगे थे। धर्म कांटे के पास उत्तरांचल मेडिकल स्टोर पर दो फर्में संचालित पाई गई। क फर्म तथा जन औषधि एवं न्यू शमा के निलंबन की रिपोर्ट बनाकर लाइसेंस अथोरटी देहरादून को भेजी गई है।