जसपुर। रमजान के पहले जुमे को लोगों ने नमाज में खुदा से रहमत की दुआएं मांगी। मस्जिदें, नमाजियों से खचाखच भरी रहीं। शुक्रवार को रमजान का पहला जुमा था। लोग सुबह से ही तैयार दिखे। अजान की आवाज सुनते ही रोजेदार मस्जिदों की ओर रूख कर गए।
छीपीयान जामा मस्जिद में कारी साजिद तो मोहल्ला चौहनान जामा मस्जिद में शहर इमाम मौलाना अयूब ने नमाज पढ़ाई। नमाज के बाद उलेमाओं ने खुदा से देश में रहमत बरसाने की दुआएं की। बता दें कि रमजान के महीने को तीन अक्षरों (हिस्सों) में बांटा गया है। पहला अशरा रहमत, दूसरा अशरा मगफिरत, तीसरा अशरा जहन्नुम से निजात का। शहर इमाम मौलाना अयूब ने लोगों से रोजे रखकर इबादत करने की अपील की। छोटे बच्चों ने भी रखे रोजेः रमजान के पहले जुमे को बड़ों के साथ ही छोटे बच्चों ने भी रोजे रखे।नगर की पालिका ईओ शाहिद अली के बेटी काविश, पुत्र राहिम, रयान समेत सुभी सिददीकी ने रोजे रखे। उन्होंने नमाज पढ़कर खुदा से दुआएं मांगी।

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित,इंटर में अनुष्का,हाईस्कूल में कमल और जतिन प्रदेश के टॉपर, सीएम धामी ने दीं बधाई
काशीपुर:गंदे काम का पुलिस ने किया भंडाफोड़
नशे को लेकर विधायक आदेश चौहान की प्रेस वार्ता,कहा उड़ता पंजाब होरहा है उधम सिंह नगर