Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

मुरादाबाद में हैवानियत की घटना से लोगों में रोष, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Spread the love

बाजपुर,। मुरादाबाद के धोलपुरी बमनिया में दलित किशोरी के साथ हुई हैवानियत के बाद क्षेत्र के लोगों में भी उबाल है। मंगलवार को लोगों ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उत्तराखंड वाल्मीकि दलित समाज सुधार संगठन के अध्यक्ष अनिल वाल्मीकि और गो रक्षा विभाग के प्रांत मंत्री यशपाल राजहंस के नेतृत्व में समाज के लोग एकजुट होकर एसडीएम कोर्ट पहुंचे। यहां पर उन्होंने एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में इन लोगों ने कहा कि यूपी के जिला मुरादाबाद के बमनिया धोलपुरी में जिस तरह से दलित किशोरी के साथ हैवानियत की हदें पार की गई हैं वह सहन योग्य नहीं हैं। उन्होंने ज्ञापन में सभी अपराधियों पर पॉस्को के तहत अपहरण बलवा फैलाने और धार्मिक उन्माद बढ़ाने जैसे कृत्यों में संगीन धाराओं के तहत कार्रवाई करने, 3 जनवरी से अब तक लापता किशोरी ढूंढने में नाकाम पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने, पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करने और उसके लालन पालन के लिये आर्थिक सहायता देने तथा अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत संपत्तियां सरकार से जब्त करने और उनकी कुर्की के आदेश जारी करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में राजेश वालमीकि, एडवोकेट सूरज सागर, सुरेश वाल्मीकि, अजय वाल्मीकि, राकेश वाल्मीकि, रोहित वाल्मीकि, राजेश पाठक, वरुण वशिष्ठ, केशव, राजपाल, अभय, सुनील कुमार, मनोज कुमार, अमन वर्मा आदि मौजूद रहे।