Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

महुआडाबरा के श्री साईं कालेज में धूमधाम से मनाया गया होली महोत्सव

Spread the love

जसपुर। श्री साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन में आयोजित होली महोत्सव में नर्सिंग, डीफार्मा, बीफार्मा की छात्राओं रंगारंग कार्यक्रम पेशकर मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जमकर एक दूसरे को गुलाल लगाया। बुधवार को कॉलेज परिसर में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान, कॉलेज चेयरमैन राजकुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डिग्री की छात्रा अंशु, कामिनी, कविता ने बलम पिचकारी तूने मुझे मेरी और रंग बरसे भीगे चुनरवाली गीत पर मनमोहक डांस प्रस्तुत कर वाहावाही लूटी। विधायक एवं चेयरमैन ने छात्र-छात्राओं को होली की बधाई देकर एक-दूसरे के संग होली खेली। यहां कॉलेज प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार, अतुल शर्मा, कौशल कुमार, अल्शिबा लॉरेंस, प्रतिभा, खुशबू, सलमान, पंकज, आशी वर्मा, निपेंद्र कुमार, अमित भारती, प्रतिभा, तरुण, प्रशांत, काजल, ममता, तिवान, अशोक, लोकेश आदि रहे।