Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर पुलिस ने वांछित आरोपी वसीम पुत्र मोहम्मद साबिर को किया गिरफ्तार

Spread the love

उत्तराखण्ड : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर, क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में 12 मार्च 2025 को को प्रभारी निरीक्षक जसपुर जगदीश सिंह ढकरियाल के नेतृत्व में एस आई सुशील कुमार, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र पाण्डेय, कांस्टेबल राजकुमार द्वारा धारा 191(1)/191(2)/115/117(3)/351(2) बीएनए से संबंधित वांछित आरोपी वसीम पुत्र मोहम्मद साबिर निवासी वार्ड न 07 मौहल्ला जुलाहान , जसपुर को उसके घर से गिरफ्तार लिया गया । ज्ञात हो कि 6 मार्च 2025 को को वसीम ने झगड़े के दौरान मोहम्मद इरशाद पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी वार्ड नं 07, जसपुर की उंगली दांतों से काटकर अलग कर दी गई थी । पीड़ित की पत्नी हुसन जहां की तहरीर के आधार पर 7 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।