Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

सक्को वाली मस्जिद में परिवार ने कराई इफ्तार, देश की तरक्की की मंगी दुआँ

Spread the love

जसपुर। सक्को वाली मस्जिद में रोजेदारों के लिए इफ्तार का आयोजन किया।रोजेदारों ने रोज़ा खोल कर खुदा का शुक्रिया अदा किया। गत रविवार को मोहल्ला भूपसिंह निवासी हाजी सलीम, तस्लीम अहमद, नसीम अहमद ने मस्जिद में रोजेदारों को इफ्ततार कराई पार्टी का आयोजन किया। इफ्तार के बाद रोजेदारों ने नमाज अदा की तथा इस अवसर पर सभी रोजेदारों ने एकजुट होकर पूरी दुनिया में अमन और शांति के लिए दुआएं मांगी। इस दौरान फहाद शाहरुख, ओसामा, वसीम अहमद, नाजिम, आकिब, लारेब, टीपू, बिस्मिल, उस्मान सहित स्थानीय लोगों की अच्छी भागीदारी देखी गई।