Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

सीएम धामी का कड़ा एक्शन, अवैध मदरसों पर की कार्यवाही, कई सील किये

Spread the love

जसपुर। उत्तराखंड में अ पंजीकृत मदरसों के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी है। देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, विकासनगर शहरों के साथ-साथ ही उधमसिंहनगर जिले में कुछ मदरसों को सील किया जा रहा है।बुधवार को भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन की टीम ने नगर के मदरसों की जांच शुरू की।लगभग आधा दर्जन से अधिक बिना मान्यता के बिना चल रहे मदरसों को सील किया गया है। उपजिलाधिकारी जसपुर चतर सिंह चौहान तहसीलदार , शुभांगिनी, सीओ दीपक कुमार कोतवाल जगदीश ढकरियल के नेतृत्व में तैनात पुलिस बल के साथ तहसील की राजस्व विभाग की टीम ने मदरसों की चैकिंग अभियान चलाया।इस दौरान मोहला चूहानन, मोहला अंसारीयान,छिपीयांन, नई बस्ती नेहर पार सहित ग्राम राजपुर, ग्राम रायपुर सहित पूरी विधान सभा के लगभग तीन दर्जन मदरसों की जाँच जारी हे। इस दौरान प्रशासन ने कुछ मदरसों को नोटिस भी दिये गये। खबर लिखें जाने तक कार्यवाही जारी थी।