जसपुर, । नगर के अस्पताल रोड पर एक अवैध अल्ट्रासाउंड मशीन संचालित होने का मामला सामने आया हे। सीएमएस ने अफसरों को बुलाकर मशीन को सील कराकर पुलिस के सपुर्द करा दिया। मामले में केस दर्ज की कार्यवाही अमल मे लाई जा रही हे। बुधवार को स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस डॉ. धीरेंद्र गहलौत, चिकित्सा कर्मियों के संग किसी जांच में जा रहे थे।इसी बीच अस्पताल के बराबर में चल रही खुशी पैथ लैब में पहुंच गए। उन्होंने अपने कर्मियों से लैब को चेक करने को कहा। इस दौरान एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन वहां पर मिली।बताया गया कि इस मशीन को यूपी से केवल अल्ट्रासाउंड के लिए लाया जाता था। मशीन को देखकर सीएमएस हतप्रभ रह गए। इस दौरान लैब में मौजूद लोग बाहर निकल गए। सीएमएस ने मामले की जानकारी एसडीएम को दी। एसडीएम चतरसिंह अपने संग कोतवाल जगदीश ढकरियाल, नायब तहसीलदार बीसी आर्य को लेकर लैब पर पहुंच गए तथा कार्रवाई कराकर मशीन को सील करा दिया। सीएमएस ने बताया कि मशीन को बिना पंजीकरण के चलाया जा रहा था। मशीन को पोर्टेबल मशीन को यूपी से जरूरत होने पर ही मंगाया जाता था। मामले में रिपोर्ट बनाकर पुलिस एवं चिकित्सा अफसरों को भेज दी।खबर लिखें जाने तक मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही जारी थी।

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित,इंटर में अनुष्का,हाईस्कूल में कमल और जतिन प्रदेश के टॉपर, सीएम धामी ने दीं बधाई
काशीपुर:गंदे काम का पुलिस ने किया भंडाफोड़
नशे को लेकर विधायक आदेश चौहान की प्रेस वार्ता,कहा उड़ता पंजाब होरहा है उधम सिंह नगर