Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर: पैथ लैब पर मिली अपंजीकृत अल्ट्रासाउंड मशीन, किया सील, मुकदमा दर्ज

Spread the love

जसपुर, । नगर के अस्पताल रोड पर एक अवैध अल्ट्रासाउंड मशीन संचालित होने का मामला सामने आया हे। सीएमएस ने अफसरों को बुलाकर मशीन को सील कराकर पुलिस के सपुर्द करा दिया। मामले में केस दर्ज की कार्यवाही अमल मे लाई जा रही हे। बुधवार को स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस डॉ. धीरेंद्र गहलौत, चिकित्सा कर्मियों के संग किसी जांच में जा रहे थे।इसी बीच अस्पताल के बराबर में चल रही खुशी पैथ लैब में पहुंच गए। उन्होंने अपने कर्मियों से लैब को चेक करने को कहा। इस दौरान एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन वहां पर मिली।बताया गया कि इस मशीन को यूपी से केवल अल्ट्रासाउंड के लिए लाया जाता था। मशीन को देखकर सीएमएस हतप्रभ रह गए। इस दौरान लैब में मौजूद लोग बाहर निकल गए। सीएमएस ने मामले की जानकारी एसडीएम को दी। एसडीएम चतरसिंह अपने संग कोतवाल जगदीश ढकरियाल, नायब तहसीलदार बीसी आर्य को लेकर लैब पर पहुंच गए तथा कार्रवाई कराकर मशीन को सील करा दिया। सीएमएस ने बताया कि मशीन को बिना पंजीकरण के चलाया जा रहा था। मशीन को पोर्टेबल मशीन को यूपी से जरूरत होने पर ही मंगाया जाता था। मामले में रिपोर्ट बनाकर पुलिस एवं चिकित्सा अफसरों को भेज दी।खबर लिखें जाने तक मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही जारी थी।