जसपुर के एक परिवार की ईद खुशियाँ उस वक्त मातम मे बदल गई जब एक खबर ने पूरे परिवार की ना सिर्फ खुशियों पर ग्रहण लगा दिया बल्कि परिवार को ऐसा गम दे दिया जिस ज़िन्दगी भर भूलना नामुमकिन सा हे। परिजन एक युवक पर पुत्र की हत्या करने का आरोप लगा रहें हैँ। घटना से परिजनों का रो रो कर बुराहाल हे। युवक का शव मिलने से नगर मे भी सनसनी फ़ैल गई।
जानकारी के अनुसार आज सुबह प्रातः काल जसपुर-भगवंतपुर रोड के पास एक युवक का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला ।युवक का शव देख कर प्रतीत होरहा हे कि तेज़ धार चीज से वार कर युवक को मौत के घाट उतारा गया हो। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल मय फोर्स के तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया व आस पास के लोगों से पूछताछ की । बतया जा रहा है कि मृतक के जेब से उसका आधार कार्ड मिला है। जिस पर मृतक का नाम अरमान अली, पिता का नाम शफीक अहमद, जन्मतिथि 23-5-2001,पता मोहल्ला नई बस्ती वार्ड नंबर 12, जसपुर (ऊधम सिंह नगर) अंकित है । लेकिन अभी पुलिस से घटना के संबंध में कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली है। घटना के संबंध में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं ।पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस घटना के संबंध में छानबीन करने में जुट गई है।
परिजन लगा रहें एक युवक पर हत्या का आरोप
जसपुर।मृतक अरमान अली की मौत के मामले मे परिजन पास के ही एक युवक पर हत्या करने का खुला आरोप लगा रहें हैं। परिजनों का कहना हैं कि ईद के दिन बीती सायं करीब पांच बजे एक…. युवक अरमान को बुला कर ले गया था। उनका यह भी कहना था कि करीब आठ बजे उनकी अरमान से बात हुई थी। जिस पर उसने जल्द घर पहुचने की बात कहीं थी। उस के बाद उस का मोबाईल सुइचऑफ़ गया था। परिजनों का कहना हैं कि अरमान का मोबाईल पहले से खराब चल रहा था। तो यही सोचा कि शायद इस लिए ही बंद होगया होगा। परन्तु पूरी रात अरमान घर नहीं आया। जिस पर उन्हें चिंता हुई। आज सुबह अरमान की मौत की खबर आई। जिस ने पूरे परिवार को झकझोड़ कर रख दिया।

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
जसपुर विधायक का ऐलान विधायक निधि से हटवाएंगे ट्रांसफार्मर, हाईटेंशन लाइन
धामी सरकार ने कई जगह स्कूलों के नाम बदले
उत्तराखंड में भी तेलंगाना की तर्ज पर आरक्षण मे उप वर्गीकरण किया जाय : डॉ. सिंघल