Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर :मजदूरी बढ़ने से ब्लॉक के 10 हजार श्रमिकों को मिलेगा लाभ

Spread the love

सरकार ने मनरेगा मजदूरी दरों में 15 रुपये बढ़ाए ■ अब 252 रुपये प्रतिदिन मिलेगा मेहनताना

जसपुर। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मनरेगा मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 237 रुपये से बढ़ाकर 252 रुपये प्रतिदिन कर दी है। बढ़ी हुई मजदूरी एक अप्रैल से लागू हो गई। बढ़ी मजदूरी का फायदा जसपुर ब्लॉक के 10 हजार मनरेगा मजदूरों को मिलेगा।
जसपुर ब्लॉक क्षेत्र की पंचायतों में करीब दस हजार मनरेगा मजदूर ब्लॉक की योजनाओं तालाब की खुदाई, वृक्षारोपण, मेढ़बंदी, समतलीकरण, कच्चे रास्तों का निर्माण का कार्य अब तक 237 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी के हिसाब से करते थे, लेकिन अब ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मनरेगा मजदूरी में संशोधन करते हुए मजदूरी की दरों को बढ़ा दिया। ब्लॉक के प्रभारी बीडीओ

मंगाई कार्ययोजना

मनरेगा लिपिक राशिद अली ने बताया कि ब्लाक की 52 पंचायतों से मनरेगा मजदूरों के लिए कार्य योजना के प्रस्ताव मंगाये जा चुके है। तथा जिले में उन्हें स्वीकृति के भेजा है। बताया कि इस वित्तीय वर्ष में तालाबों की खुदाई, मछली पालन तालाब कृषि कार्यों से संबधी कामों पर फोकस रहेगा।

सीएस चौहान ने बताया कि ग्राम विकास विभाग ने इस आशय का पत्र ब्लॉकों को जारी कर दिया है।