Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विशेष शिविर आयोजित करने के दिए निर्देश, ताकि लोगों योजना लाभ मिल सके

Spread the love

उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में आमजन से संवाद करेंगे अधिकारी

देहरादून।धामी सरकार के ठोन साल पूरे होने के अवसर पर राज्य में जिला, विधानसभा क्षेत्र व लाक स्तर पर हुए बहुदेश्यीय शिविरों की सफलता से सरकार उत्साहित है। इन शिविरों के माध्यम से शासन ग्राहसन आमजन तक पहुंचा और बड़ी संख्या में व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का

इसे देखते हुए अप मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को जन संवाद का क्रम निरंतर जारी रखने के साथ हो सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर सभी जिलों में सेवा, सुशासन व विकार के तीन वर्ष थीम पर यहुद्देश्यीय शिविर आयोजित किए गए थे। इन विविरों में जहां लोग तमाम योजनाओं से लाभान्वित हुए, यहीं सरकार की तमाम योजनाओं से सफलता के मादल स्थापित करने वालों को सम्मानित किया गया। पंव में कृषि विभाग की और से गोल्यू किसान उत्पादक संप को 75 प्रतिशत अनुदान दिया गया तो पार्म

मशीनरी बैंक झालाकुड़ी के जय भूमियाल देवता स्वयं सहायता समूह को तीन पावर वीडर व तीन आटा चक्की अनुदान पर वितरित किए गए।
साथ ही नंद गौरा व अटल आवास योजना के भार्थियों को चेक प्रदान किए गए। हरिखर जिले में हुए 11 शिविरों में 21 हजार से ज्यादा लोग विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए।

बहुद्देश्यीय शिविरों में समान नागरिक संहिता के तात पड़ी संख्या में पंजीकरण हुए। इनमें अकेले 23 पंजीकरण उधम सिंह नगर जिले में हुए। हानी में हुए शिविर में सेवायोजन विभाग की ओर से 128 युषाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराया गया। शिविरी में 236 दिव्यांगजनों को प्रमाणपत्र और 300 कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराए गए। यही नारे, टिहरी व पौड़ी जिले में 14 स्वयं सहायता समूहों को 19.34 लाख के चेक दिए गए।उत्तरकाशी में 92 समूहों को विभिन्न योजनाओं के तहत चेक प्रदन किए गए। महाकररी समिति की ओर से भी सात लाभार्तिगों की 9.40 लाख के ऋण दिए गए।इन शिविरों की सफलता से सरकार उत्साहित है। इसे देखते हुए अब राज्यभा में निरंतरता में ऐसे आयोजन किए जाएंगे, जिनमें अधिकारी जनत से संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान कराएंगे। साथ ही जनता को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने की दिशा में कदम उठाएंगे।

अंतिम पंधित में खाड़े पाकित तक पहुंचने का सरकार प्रयास कर रही है। इसके लिए अधिकारियों को लगातार जनसंवाद और दूरदराज के क्षेत्री में विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। हमारी सरकार अंत्योदय के विकास के लिए समर्पित है। पुष्कर सिंह धामी मुख्यम