Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

आरोप:आयुष्मान योजना को माफियाओं ने बनाया कमाई का जरिया: छाबड़ा

Spread the love

प्राइवेट अस्पतालों में बड़ा घोटाला, जांच की मांग, केंद्रीय जांच एजेंसी को सपा नेता ने भेजा शिकायती पत्र

काशीपुर उधम सिंह नगर)। आयुष्मान से होने वाले उपचार में एक बार फिर से भारी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। अन्य राज्यों में इस तरह के मामलों की जांच एजेंसी ई, डी, द्वारा की जा रही है उसी के तहत समाजवादी पार्टी भी जिला उधम सिंह नगर में आयुष्मान भारत योजना के तहत फजीर्वाड़ा कर अपार धन अर्जित कर चुके अस्पतालों की उच्चस्तरीय जांच की मांग करवाने को लेकर अपना आंदोलन तेज करेगी।

प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी जिला उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष रवि छाबड़ा ने कहा की आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लख रुपए तक की स्वास्थ्य बीमा सुविधा दी जाती है लेकिन जिला उधम सिंह नगर में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इलाज दिखाकर कुछ अस्पतालों ने जहा सरकारी सुविधा का दुरुपयोग किया है वहीं बड़े पैमाने पर आयुष्मान योजना का घोटाला

किया है। रवि छाबड़ा ने बताया कि ना मरीज और ना इलाज फिर भी सरकार से भुगतान ले लिया यह इन अस्पतालों का सबसे बड़ा घोटाला है। उन्होंने बताया कि कुछ अस्पतालों में बिना मरीजों को भर्ती किये ही भारी भरकम बिल बनाकर भुगतान ले लिया गया यानी इलाज हुआ नहीं फिर भी बीमा राशि निकाल ली गई। रवि छाबड़ा ने बताया कि उधम सिंह नगर में जिले के स्वास्थ्य माफियाओं का यह खेल पिछले कई वर्षों से वल रहा है गरीबों को पैसे के अभाव में दवाइयां के लिए परेशान ना होना पड़े इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना चलाई गई

इस स्कीम की मदद से आयुष्मान कार्ड धारक सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में उपचार कर सकते हैं लेकिन गैर सरकारी अस्पतालों में जिस प्रकार से आयुष्मान योजना का लाभ उठाकर करोड़ों रुपए के सरकार से अपने बिल वसूल ले गए जो की एक बहुत बड़ा फजीर्वाड़ा है और सरकारी योजनाओं को गैंग बनाकर लूटने का अपराध है रवि छाबड़ा ने कहां समाजवादी पार्टी बहुत जल्द एक व्यापक आंदोलन करने जा रही है जिसमें फर्जी इलाज दिखाकर आयुष्मान योजना के पैसे हड़प चुके अस्पतालों की जांच की मांग को प्रमुखता से रखा जाएगा उन्होंने कहा जिस प्रकार से एऊ देश के अन्य राज्यों में आयुष्मान घोटाले की जांच कर रही है समाजवादी पार्टी मांग करेगी कि वह जिला उधम सिंह नगर में भी इस फर्जी बाड़े की जांच करें, उन्होंने कहा कि कुछ बड़े-बड़े अस्पताल संचालक सत्ता का चोला ओढ़ कर अपने आप को महफूज कर रहे हैं जिनके नामो का खुलासा भी जल्द ही किया जाएगा।