काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीती नौ मार्च को काशीपुर पहुंचने पर नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए 111 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया था। इस दौरान मेयर बाली ने 11 मांगों का एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा था। इन मांगों को अब शासकीय स्वीकृति मिल गई है, जिससे शहर की जनता और पार्षदों में खुशी है।
दरअसल, बीते माह नौ मार्च को मुख्यमंत्री धामी ने 111 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया था। उसी समय महापौर दीपक बाली ने काशीपुर की जनता की ओर से काशीपुर के समृद्ध एवं समग्र विकास के लिए 11 मांगों का एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा था। उन्होंने सभी 11 मांगों को पूरा करने की घोषणा की थी। अब उन घोषणाओं को शासकीय स्तर पर स्वीकृति मिल गई है। इसके तहत केवीआर हॉस्पिटल से धनोरी तक और बिजनेस इन होटल से परमानंदपुर लिंक मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण और स्ट्रीट लाइट लगाने जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। वहीं, नगर निगम परिसर में आधुनिक भवन, आवासीय परिसर और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण को भी मंजूरी मिली है। साथ ही, काशीपुर के 17 नए वार्डों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की स्वीकृति मिली है। गोशाला निर्माण और टांडा तिराहा पर एकीकृत प्रशासनिक भवन की योजना भी शामिल है। इसी क्रम में बालिका इंटर कॉलेज मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। मेयर दीपक बाली ने कहा कि यह घोषणाएं केवल कागज पर बनी योजनाएं नहीं हैं, बल्कि ये वह मजबूत नींव हैं जिस पर आने वाले समय का विकसित काशीपुर खड़ा नजर आएगा।

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
जसपुर विधायक का ऐलान विधायक निधि से हटवाएंगे ट्रांसफार्मर, हाईटेंशन लाइन
धामी सरकार ने कई जगह स्कूलों के नाम बदले
उत्तराखंड में भी तेलंगाना की तर्ज पर आरक्षण मे उप वर्गीकरण किया जाय : डॉ. सिंघल