60 साल के बुजुर्ग पर लगे थे किशोरी के साथ बलात्कार व गर्भपात के आरोप
जसपुर। पुलिस ने नाबालिक के साथ बलात्कार के नाम दर्ज आरोपी व उस के पुत्र और दो महिलाओ सहित चार को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि 12.04.2025 को वादी द्वारा कोतवाली जसपुर में मुकदमा FIR N0 – 118/2025 धारा 115/351(2)/352/ 64(1)/89/61 BNS व 3,4 व 16,17 पोक्सो अधि0 बनाम् मुख्तयार आदि दर्ज कराया था। जिस पर
🔹वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए तुरन्त उक्त मामले की जाँच कर निष्पक्ष कार्यवाही करने के आदेश पारित किये गये । पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन मे कोतवाली जसपुर पुलिस द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए पिडित किशोरी , परिजनो से पूछताछ कर प्रेग्नेन्सी जाँच किट, बची हुई दवाईया आदि बरामद कि गई जिसके उपरान्त नामजद अभियुक्तगण व अपराध मे शामिल संदिग्धो से पूछताछ कर कल दिनांक 13.04.2025 को अभियुक्त मुख्तयार शाह को धारा – 351(2)/352/64(1) BNS व 3,4 पोक्सो एक्ट से , अभियुक्त सलमान को धारा- 115/352/351(2)/89/61 BNS , अभियुक्ता सायमा व नर्गिस को धारा- 89/61 BNS में गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1-मुख्तयार शाह पुत्र रमजान शाह उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम रामनगर वन जसपुर कोतवाली जसपुर
2-सलमान पुत्र मुख्तयार शाह उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम रामनगर वन जसपुर कोतवाली जसपुर
3-सायमा पत्नि मौ0 यामीन उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड न0 21 मंझरा थाना काशीपुर
4-नर्गिस पत्नि तसलीम उम्र- 27 वर्ष निवासी ग्राम बैलजुडी थाना कुण्डा
यह रहें पुलिस टीम मे शामिल
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर श्री जगदीश सिंह ढकरियाल
व0उ0नि0 जावेद मलिक
उ0नि0 गोविन्द सिंह मेहता
म0उ0नि0 रुचिका चौहान
का0 सुरेश टम्टा
म0का0 सीमा आर्य
म0का0 गीता

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
जसपुर विधायक का ऐलान विधायक निधि से हटवाएंगे ट्रांसफार्मर, हाईटेंशन लाइन
धामी सरकार ने कई जगह स्कूलों के नाम बदले
उत्तराखंड में भी तेलंगाना की तर्ज पर आरक्षण मे उप वर्गीकरण किया जाय : डॉ. सिंघल