Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर विधायक का ऐलान विधायक निधि से हटवाएंगे ट्रांसफार्मर, हाईटेंशन लाइन

Spread the love

मेहर आलम, संवाददाता

जसपुर। विधायक अपनी निधि से स्कूल एवं मजदूर के घर में लगे ट्रांसफार्मर को हटवाएंगे। इसमें एक गांव में आबादी के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन भी शामिल है। इन्हें हटवाने के लिए विधायक ने संबंधित विभागीय मुख्यालय को प्रस्ताव बनाकर भेजा है। ताकि विभाग एस्टीमेट बनाकर इन्हें हटवा सके।

फैज-ए-आम स्कूल के सामने 20 साल से नासिर हुसैन के घर के आंगन में ट्रांसफार्मर लगा है। इसे वह हटवाना चाहता हैं लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं कि वह इसे हटवा सके। अमर उजाला ने ‘उर्जा निगम की लापरवाही मजदूर के परिवार पर भारी’ शीर्षक से खबर 10 जनवरी को प्रकाशित की

थी। इसी तरह ढ़ाडीपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बिजली ट्रांसफार्मर के साए में नौनिहालों को शिक्षा का पाठ पढ़ाया जा रहा है।

विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्य अरविंद सिंह ने इस विषय को तहसील दिवस में सीडीओ के सामने उठाया था। अमर उजाला ने इस पर ‘स्कूल में बज रही खतरे की घंटी’ शीर्षक से खबर छह फरवरी को प्रकाशित की थी। मामला चर्चा में आने के बाद विधायक आदेश सिंह

चौहान ने इसे अपनी निधि से हटवाने की घोषणा की थी। विधायक चौहान ने बताया इस संबंध में उन्होंने प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है।

वहां से संस्तुति के बाद ही संबंधित विभाग अपना एस्टीमेट बनाएगा। डीएम के माध्यम से विधायक निधि का पैसा स्वीकृत होगा। संस्तुति मिलने के बाद दोनों जगह से ट्रांसफार्मर हटवा दिए जाएंगे। इसमें मिस्सरवाला गांव में आबादी से हाईटेंशन लाइन हटाने का कार्य भी शामिल है।