Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

ठोकर खाकर हम आगे गिरते हैं, इसलिए कम अंक आने पर न हों मायूस

Spread the love

परीक्षा परिणाम आने से पहले विशेषज्ञों ने बच्चों और अभिभावकों को दी सलाह

जसपुर। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का रिजल्ट शनिवार को घोषित किया जाएगा।

रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थियों और अभिभावकों में उत्सुकता देखी गई।

साइकोलॉजिस्ट डॉ. ईश कुमार डल्ला ने अभिभावकों से अच्छे

अक्सर छात्र-छात्राएं परीक्षा फोबिया से ग्रसित हो जाते हैं।

इसमें प्रधानाचार्य और अध्यापक की जिम्मेदारी होती है कि वे बच्चों को इस तनाव से मुक्त करें। परीक्षा में कभी-कभी तैयारी के हिसाब से पेपर नहीं आता। ऐसे में अध्यापक और परिजन उन्हें बताएं कि यह अंतिम परीक्षा नहीं है। बच्चों को तनावमुक्त करने में विद्यालय प्रबंधन की अहम भूमिका होती है। पीएन सिंह, शिक्षाविद।

परिणाम नहीं आने पर भी बच्चों को सपोर्ट करने की अपील की। कहा

कि परिवार का माहौल ऐसा रखें कि बच्चे तनाव में न आए। अगर

यह तो शिक्षणेतर जीवन की शुरुआत है। यह अंतिम परीक्षा नहीं है। जो मैदान में उतरते हैं, गिरते हैं, लड़ते हैं और उठ खड़े होते हैं। आदमी ठोकर खाकर आगे गिरता है, पीछे नहीं। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा ही सब कुछ नहीं होती। इसमें कम अंक आने पर कतई निराश न हों, बल्कि दोगुनी मेहनत से तैयारी करें। असफलता ही आगे का मार्ग प्रशस्त्र करती है। डीएस राजपूत, शिक्षाविद।

रिजल्ट बिगड़ता भी है तो उसे सुधारने के कई और मौके मिलेंगे।

अभिभावक ध्यान दें

दूसरे बच्चों से तुलना न करें। रिजल्ट वाले दिन बच्चों के साथ स्कूल जाएं।

उन्हें आजादी दीजिए लेकिन उनके हाव-भाव पर गौर कीजिए।

एहसास कराएं कि अगर कम अंक आते हैं तो कोई बात नहीं, अगली क्लास में अधिक कोशिश के लिए बच्चों को प्रेरित करें।

परिणाम आने से पहले बच्चों से बात करके उनका मनोबल बढ़ाएं।

39 हजार छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का इंतजार

रुद्रपुर। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज आने वाला है। जिले में इस बार 39 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। इसमें हाईस्कूल में