किया हत्याकांड का खुलासा
चाची हत्यारे भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जसपुर। बीती 17 अप्रैल 2025 की शाम 7:30 बजे मेघावाला में नशे में धुत युवक शेंकी चौहान ने मां से झगड़ा करने के बाद धारदार हथियार से अपनी मां रेखा चौहान को गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिससे उनके हाथ की उंगलियां कट कर गिर गई थी। उसके पश्चात चाचा राकेश कुमार के घर जाकर चाची सुनीता चौहान व चचेरे भाई हर्षित चौहान को भी जानलेवा हमला करके घायल कर दिया था। गांव के नागरिकों द्वारा घटना की सूचना संबंधित थाना कोतवाली को दी गई। पुलिस द्वारा तत्काल टीम भेज कर मौके पर घायलों को
प्राथमिक उपचार हेतु सरकारी अस्पताल जसपुर भेजा गया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां पर परिवार वालों ने काशीपुर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल केवीआर में उनका एडमिट किया गया। इलाज के दौरान हमले में घायल चाची सुनीता चौहान की मृत्यु हो गई तथा उनके बेटे हर्षित
चौहान व अभियुक्त की मां रेखा चौहान की हालत गंभीर बनी हुई है।
उक्त प्रकरण में मृतका सुनीता चौहान के पति राकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र सिंह की तहरीर के आधार पर थाना जसपुर में मु, एफआईआर संख्या 124/2025 धारा 103 (1) 109 बीएनएस अभियुक्त राँकी चौहान के विरुद्ध पंजीकृत
किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए घटना का अनावरण के आदेश निर्गत किए गए। पुलिस अधीक्षक काशीपुर व पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन में अनावरण हेतु अभियुक्त की गिरफ्तारी, सुरागरसी, पतारसी, सीसीटीवी अवलोकन घटनास्थल निरीक्षण घायलों का उपचार आदि के लिए पांच टीमों का गठन किया गया। घटनास्थल का फॉरेंसिक फील्ड यूनिट टीम रुद्रपुर के माध्यम से भौतिक निरीक्षण करते हुए खून, आलूदा, चारपाई के बाद, टाइल्स व ईंट के टुकड़ों को संरक्षित कर दिनांक 18 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सूचना पर घटना कार्य करने वाले अभियुक्त शैकी चौहान को मेघावाला निवार मंडी रास्ते से गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर आम के बाग मेघावाला से घटना में प्रयुक्त
धारदार लोहे के पाटल खून आलूदा को बरामद कर लिया गया। इसके अतिरिक्त एक सफेद रंग की हाफ बाजू की खून आलूदा टी शर्ट (जो घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहनी हुई थी) बरामद की।
पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने की विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त को गिरफ्तार किए जाने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल, हरेंद्र चौधरी प्रभा. नि. कुंडा, वरि. उ. नि. जावेद मलिक, उ. नि. गोविंद सिंह मेहता, उ.नि. हरीश आर्य, उ. नि. संजय सिंह, उ. नि. ललित सिंह दीकरी, हे. का. नवीन प्रकाश, प्रकाश शुक्ला, का. प्रशांत कुमार, कपिल कोहली आदि मौजूद रहे।

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित,इंटर में अनुष्का,हाईस्कूल में कमल और जतिन प्रदेश के टॉपर, सीएम धामी ने दीं बधाई
काशीपुर:गंदे काम का पुलिस ने किया भंडाफोड़
नशे को लेकर विधायक आदेश चौहान की प्रेस वार्ता,कहा उड़ता पंजाब होरहा है उधम सिंह नगर