Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

पुलिस गिरफत में आया नशे का सौदागर,नशे की 600 गोलियां की बरामद

Spread the love

उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 13मार्च 2024

जसपुर टाइम्स ब्यूरो

जसपुर। स्थानीय पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जारहे अभियान के तहत जसपुर पुलिस को आज एक और सफलता हाथ लगी हे।पुलिस ने मेडिकल स्टोर स्वामी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 600 प्रतिबंधित नशे की गोलियां बरामद की हैं। कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस ने नशे के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार चला रखा है। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर भगवंतपुर रोड से तसलीम अहमद उर्फ भूरा निवासी मोहल्ला चांद मस्जिद के पास को पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से 600 प्रतिबंधित नशीली गोली, गोली बेचकर कमाए 7880 रुपये बरामद किए। बताया कि तसलीम अहमद उर्फ भूरा नगर में मेडिकल स्टोर चलाता है। मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवाईयां नगर के अलग अलग स्थानों पर जाकर बेचता था। पुलिस ने आरोपी को न्यायलय पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में यह रहे मौजूद

प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, व0उ0नि0 ओमप्रकाश, उ0नि0 जावेद मलिक, कo अनुज वर्मा, कo जमशेद अली, कo कुलदीप सिंह, कo राजकुमारपुलिस टीम-* प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, व0उ0नि0 ओमप्रकाश, उ0नि0 जावेद मलिक, कo अनुज वर्मा, कo जमशेद अली, कo कुलदीप सिंह, कo राजकुमार आदि रहे।