Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

चोरों ने गिरफ्ट इम्पोरियर के चटकाय ताले, लाखो की नकदी पर किया हाथ साफ

Spread the love

उधम सिंह नगरउत्तराखंड 21 मार्च 2024

जसपुर टाईम्स ब्यूरो

काशीपुर। अज्ञात चोरों ने एक गिरफ्ट इम्पोरियर के ताले काटकर डेढ़ लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने मौका मुआयना किया है। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला सिंघान में जतिन कुमार की जतिन गिफ्ट इंपोरियम के नाम से दुकान है। बुधवार की रात लगभग 12 बजे कुछ अज्ञात चोर गिफ्ट इंपोरियम के ताले काटकर अंदर घुस गये। इसी दौरान आसपास के लोगों ने दुकान के अंदर से रोशनी आती देख दुकान स्वामी को सूचित किया। जिस पर दुकान में काम करने वाले कुछ लड़के मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तीन चार लोग दुकान के अंदर हैं। जिस पर उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर चोर दुकान में घुसे चोर मौके से भाग निकले। इस बीच चोरों को भागते हुए कुछ लोगों ने देख भी लिया। मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। दुकान स्वामी जतिन ने बताया कि चोर दुकान के अंदर घुसे और उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के तार भी काट दिए। जतिन ने बताया कि चोर गल्ले में रखी लगभग डेढ़ लाख रुपए रकम चोरी कर फरार हो गये। वहीं पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।