उधम सिंह नगरउत्तराखंड 21 मार्च 2024
जसपुर टाईम्स ब्यूरो
काशीपुर। अज्ञात चोरों ने एक गिरफ्ट इम्पोरियर के ताले काटकर डेढ़ लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने मौका मुआयना किया है। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला सिंघान में जतिन कुमार की जतिन गिफ्ट इंपोरियम के नाम से दुकान है। बुधवार की रात लगभग 12 बजे कुछ अज्ञात चोर गिफ्ट इंपोरियम के ताले काटकर अंदर घुस गये। इसी दौरान आसपास के लोगों ने दुकान के अंदर से रोशनी आती देख दुकान स्वामी को सूचित किया। जिस पर दुकान में काम करने वाले कुछ लड़के मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तीन चार लोग दुकान के अंदर हैं। जिस पर उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर चोर दुकान में घुसे चोर मौके से भाग निकले। इस बीच चोरों को भागते हुए कुछ लोगों ने देख भी लिया। मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। दुकान स्वामी जतिन ने बताया कि चोर दुकान के अंदर घुसे और उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के तार भी काट दिए। जतिन ने बताया कि चोर गल्ले में रखी लगभग डेढ़ लाख रुपए रकम चोरी कर फरार हो गये। वहीं पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया