Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

काशीपुर: शराब की भट्टीयो पर पुलिस का चला डंडा, उपकरण किए बरामद

Spread the love

उधम सिंह नगर, उत्तराखंड,29 मार्च 2024

काशीपुर। आबकारी आयुक्त उत्तराखंड देहरादून व जिलाधिकारी उधमसिंहनगर द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी उधमसिंहनगर अशोक मिश्रा द्वारा गठित आबकारी टीम अपराध निरोधक क्षेत्र 3 काशीपुर, रुद्रपुर टीम द्वारा अवैध शराब खाम निर्माण, बिक्री के अड्डों पर छापेमारी की गई। टीम द्वारा टांडा उज्जैन निवासी ममता पत्नी नन्ने को 15 लीटर शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। वहीं टीम द्वारा ग्राम रम्पुरा, बरखेड़ी से अवैध शराब खाम की दो भट्टियां, शराब बनाने के उपकरण, 6 हजार किग्रा. लहन मौके से नष्ट कर 95 लीटर शराब बरामदगी कर धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमे पंजीकृत किए गए। टीम में आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह, उप आबकारी निरीक्षक महेश पंत, प्रधान आबकारी सिपाही कैलाश भट्ट, विकास रावत, सिपाही विरेंद्र कुमार, सुनीता रानी आदि कार्मिक शामिल रहे।