Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

मां बनी हत्यारन, बाप भाई ने मिलकर किया रिश्तो का खून

Spread the love

जसपुर में खून के रिश्तों का हुआ कत्ल,

जसपुर में खून के रिश्तों का हुआ कत्ल

भाई ने बाप संग मिल कर वेहश्याना ढंग से सगे भाई को उतारा मौत के घाट

,

ममता से भरी मां का दामन भी बेटे के खून से हुआ दागदार

जसपुर मे दिल देहला देना वाली घटना सामने आई हे। जहा परिवारिक झगड़े में ना सिर्फ एक सगे भाई ने ही छुरे से गला काट कर भाई के खून से ही हाथ रंग लिऐ ।बल्कि खून के रिश्तों के हुए इस कत्ल में बाप ने भी पूरी भूमिका निभाई । इतना ही नही बेटे को अपनी कोख से जन्ने वाली मां के हाथ भी बेटे के खून से लाल हो गए। पुलिस ने तीनों को स्लाखो के पीछे भेज दिया हे।

मामला उधम सिंह नगर के जसपुर के मोहल्ला वेयरहाउस का हे। घटना गुरुवार को देर रात उस समय घटी जब पूरा शहर सोने की तैयारी कर रहा था। तभी हबीब के परिवार में कोहराम मच उठा। चीख पुकार सुनकर मोहल्ले वालों का जमावड़ा लगने लगा। इसी बीच घर के अंदर हबीब के बड़े पुत्र नदीम का खून से लथपथ गला रेता हुआ शव पड़ा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के अंदर फकत नदीम की मां थी।मां ने रोते हुए पुलिस को बताया कि नदीम ने नशे में अपना गला काट कर आत्महत्या कर ली। परंतु घटना स्थल का नजारा कुछ और ही कहानी बयान कर रहा था। इतना ही नही जिस तेजधार छुरे से नदीम का गला काटकर मौत के घाट उतारा गया था। वह छुरा भी पुलिस ने घर की छत से बरामद कर लिया था।पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेकर नदीम की मां के बयान लिऐ तो उन विरोधाभास दिखाई दिया।सख्ती से पूछताछ की तो हकीकत से पर्दा उठने में देर नहीं लगी। और खून के रिश्तों का बेदर्दी से हुऐ कत्ल के हत्यारो को पुलिस ने सालखो केपीछे भेजने का पूरा इंतजाम कर दिया।

शुक्रवार को कोतवाली परिसर में सीओ वंदना वर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक नदीम नशे का आदी था। आए दिन घर में झगडा करता था। इसी के चलते रात भी नदीम नशा कर घर पहुंचा और मारपीट करने लगा था। जिस के चलते ही छुरी से गला काट कर उस की हत्या की गई थी। पुलिस ने कस्बा इंचार्ज की तरफ से मुकदमा दर्ज कर बेटे की हत्या के आरोप में पिता हबीब ,मां रेशमा व मृतक के छोटे भाई नावेद को गिरफ्तार कर आला कत्ल के साथ तीनों को जेल भेज दिया। वही घटना के मात्र 6 घंटे में ही हत्या की पूरी कहानी को साफ कर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली कोतवाली की कार्यशैली की भी जमकर सराहना हो रही हे। हाला की यह बात दीगर है कि घटना को लेकर नगर में कई और चर्चाएं भी हो रही हैं। बेरहाल पुलिस ने अपने का खून करने वाले सभी आरोपियों को साला खो के पीछे भेज दिया हे।KMD न्यूज़ के लिऐ आलम रज़ा,अंकुर जैन की रिपोर्ट