Kashipur। बाइक सवार युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। घायल को गंभीरावस्था में मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर वन कर्मियों ने क्षेत्र में तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है।
जसपुर के ग्राम पतरामपुर निवासी रोहित सैनी शनिवार शाम बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला बोल दिया। इससे वह बाइक समेत गिर गया। तेंदुए ने हाथ पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। घायल रोहित ने किसी तरह भागकर जान बचाई। तेंदुए के जाने के कुछ समय बाद वह अपनी बाइक लेकर घर पहुंचा। परिजन उसे इलाज के लिए मुरादाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल में लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसके हाथ का ऑपरेशन कर इलाज शुरू कर दिया है। उधर ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने की मांग की। ग्रामीणों की सूचना पर वन कर्मियों ने सर्च अभियान चलाया।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
जसपुर में काकोरी काण्ड के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
संघठन ने पूर्व विधायक डॉ. सिंघल को दी बड़ी ज़िम्मेदारी
जसपुर कैमिस्ट एसोसिएशन के मनीष अध्यक्ष, अवलोक महामंत्री बने