Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

तेंदुए का आतंक बाइक सवार युवक पर न किया हमला

प्रतिकात्मक फोटो
Spread the love

Kashipur। बाइक सवार युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। घायल को गंभीरावस्था में मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर वन कर्मियों ने क्षेत्र में तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है।
जसपुर के ग्राम पतरामपुर निवासी रोहित सैनी शनिवार शाम बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला बोल दिया। इससे वह बाइक समेत गिर गया। तेंदुए ने हाथ पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। घायल रोहित ने किसी तरह भागकर जान बचाई। तेंदुए के जाने के कुछ समय बाद वह अपनी बाइक लेकर घर पहुंचा। परिजन उसे इलाज के लिए मुरादाबाद रोड स्थित निजी अस्पताल में लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसके हाथ का ऑपरेशन कर इलाज शुरू कर दिया है। उधर ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने की मांग की। ग्रामीणों की सूचना पर वन कर्मियों ने सर्च अभियान चलाया।