Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

चोरी के शक में युवक को दुकानदार ने बेरहमी से पीटा, डंडे से सिर फोड़ा; सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Spread the love

रुद्रपुर के आदर्श कालोनी क्षेत्र में एक दुकानदार ने चोरी के शक में एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया हे। दुकानदार ने बेरहमी की हदों को पर करते हुए डंडे से उसका सिर फोड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसएचओ को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर आदर्श कालोनी में एक दुकानदार ने एक युवक को चोरी के शक में पकड़ लिया। इसके बाद दुकानदार ने दुकान के बाहर उसको लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया। युवक की पिटाई होती देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने दुकानदार को समझाने की कोशिश की,मगर वह नहीं माना। दुकानदार का मन नहीं भरा तो उसने दुकान पर रखा डंडा निकालकर युवक के सिर पर मार दिया
इससे वह लहुलुहान हो गया। इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से घटना का वीडियो बना दिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वीडियो एसएसपी तक भी पहुंच गए। एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। एसएचओ रुद्रपुर को पीड़ित का मेडिकल कराने और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। पिटाई करने वाले को पकड़ने और डंडा बरामद करने को भी कहा गया है। वीडियो में दिख रहा युवक मानसिक रूप से बीमार लग रहा है।