रुद्रपुर के आदर्श कालोनी क्षेत्र में एक दुकानदार ने चोरी के शक में एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया हे। दुकानदार ने बेरहमी की हदों को पर करते हुए डंडे से उसका सिर फोड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसएचओ को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर आदर्श कालोनी में एक दुकानदार ने एक युवक को चोरी के शक में पकड़ लिया। इसके बाद दुकानदार ने दुकान के बाहर उसको लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया। युवक की पिटाई होती देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने दुकानदार को समझाने की कोशिश की,मगर वह नहीं माना। दुकानदार का मन नहीं भरा तो उसने दुकान पर रखा डंडा निकालकर युवक के सिर पर मार दिया
इससे वह लहुलुहान हो गया। इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से घटना का वीडियो बना दिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वीडियो एसएसपी तक भी पहुंच गए। एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। एसएचओ रुद्रपुर को पीड़ित का मेडिकल कराने और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। पिटाई करने वाले को पकड़ने और डंडा बरामद करने को भी कहा गया है। वीडियो में दिख रहा युवक मानसिक रूप से बीमार लग रहा है।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया