Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

सीएम धामी ने वर्चुअल माध्यम सेआपदा प्रभावित क्षेत्र में संचालित राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी ली

Spread the love

देहरादून। आज प्रातः काल शासकीय आवास में वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी (रुद्रप्रयाग) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रुद्रप्रयाग) से आपदा प्रभावित क्षेत्र में संचालित राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त ली।

हमारी सरकार SDRF, NDRF सहित अन्य बचाव दलों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए तत्परता से कार्य कर रही है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार हर सम्भव सहायता प्रदान कर रही है। स्वयं बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहा हूं।

जल्द ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे सभी लोगों का रेस्क्यू कर लिया जाएगा। स्थानीय नागरिकों समेत 5000 से अधिक श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।