Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

सीडीओ ने ली चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक, कई प्रस्ताव पर लगी मोहर

Spread the love

पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डा. हितेश शर्मा के कार्यकाल में हुए खर्चा व अस्पताल से रिलीव होने के बाद वेतन निकालने की जांच की उठी मांग

जसपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर मनीष कुमार ने जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया जिसके बाद जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक सीडीओ उधम सिंह नगर मनीष कुमार के निर्देशन में की गई। जिसमें जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस पी सिंह और सीएमएस डॉ. धरिंद्र मोहन गहलोत मौजूद रहे बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक में नई प्रबंधन समिति का गठन किया जाएगा इस दौरान विधायक आदेश सिंह चौहान एवं पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हितेश शमां के चिकित्सालय से रिलीज होने के बाद अस्पताल से ही वेतन निकालने और उनके कार्यकाल में हुए

खचों की जांच कराने की मांग भी की गई। जिस पर सीडीओ मनीष कुमार ने जांच करने का आश्वासन दिया। इस बैठक में चिकित्सालय में रख रखाव मरीजों को सुख सुविधाओं में मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए ओपीडी के कमरों जच्चा बच्चा वार्ड में ऐसी लगाने और इनवर्टर लगाने तथा मशीनों की रिपेयरिंग के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए सुझाव रखे पूर्व

समय में किए गए कार्यों का लेखा- जोखा भी चेक किया गया जिसमें कुछ खामियां पाई गई जिस पर प्रबंधन समिति के सदस्य द्वारा आपत्ति भी जाहिर की गई आय-व्यय का लेखा-जोखा कंप्लीट करने के लिए भी निर्देशित किया गया साथ ही प्रबंधन समिति द्वारा मांग उठाई गई की चिकित्सालय में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक को ही वित्त पावर जारी की

जाए क्योंकि अभी तक पूर्व चिकित्सा अधीक्षक हितेश शर्मा के स्थानांतरण के बाद वित पावर टी पूजा के सुपुर्द की गई थी और चिकित्सा अधीक्षक की जिम्मेदारी डॉ. धीरेंद्र मोहन गहलोत को दिए जाने से चिकित्सालय में आपसी तालमेल ना होने के चलते प्रबंध समिति द्वारा किए जाने वाले विकास का पहिया रुका हुआ है। मरीज के लिए महत्वपूर्ण सुख सुविधा मुहिया नहीं हो पा रही हैं कुछ महत्वपूर्ण दवाइयां भी उपलब्ध नहीं हो पा रही जिसके चलते मुख्य विकास अधिकारी ने शीघ्र इसका समाधान कराये जाने की भी बात कही हैं।