रूद्रपुर 07 अगस्त, 2024/
जिलाधिकारी उदयराज सिंह के अध्यक्षता में परिवहन विभाग की फिटनेस सेन्टर के संबंध में बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में हरीश पनेरू व रूद्रपुर की विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा रूद्रपुर (लालपुर) में प्राइवेट फिटनेस सेन्टर द्वारा फिटनेस सर्टिफिकेट हेतु अवैध वसूली के संबंध में शिकायत की साथ ही फिटनेस सेन्टर द्वारा सही वाहन को भी फेल करने के प्रकरण के बारे में भी अवगत कराया तथा जिलाधिकारी से इस पर आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया।
जिलाधिकारी ने एआरटीओ से इस प्रकरण से संबंधित की गई अब तक की कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने एआरटीओ को आगामी दस दिनों तक आर0आई0 व ट्रांसपोर्ट प्रतिनिधियों को साथ लेकर इस प्रकरण की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से परिवहन सचिव व परिवहन आयुक्त को पत्राचार किया जायेगा व आवश्यक सुधारात्मक प्रयास किये जायेगें। उन्होंने कहा कि जनपद में दो और फिटनेस सेन्टर खोलने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात भी कही है।
एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा ने बताया कि गुरूवार 08 अगस्त से एआरटीओ या उनका स्टाफ फिटनैस सेन्टर पर उपस्थित रहेंगे। कोई भी वाहन स्वामी अपने वाहन की फिटनेस उनके सामने करा सकते है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, निखिल शर्मा, ट्रंासपोर्ट प्रतिनिधि रोहित बंसल, यमन बब्बर, दिपांशु बब्बर, मोहित राय, हरेन्द्र पाल आदि उपस्थित थे।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया