Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अध्यापकों को किया सम्मानित,

Spread the love

रुद्रपुर में एक दैनिक समाचार पत्र की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मंडलायुक्त कुमाऊं दीपक रावत व विशिष्ट अतिथि सरदार राजेंद्र सिंह खैरा ने बेहतरकार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित कर उनकी हाैसला अफजाई की।

मंगलवार को काशीपुर रोड स्थित होटल कोटि यार्ड में हुए समारोह का शुभारंभ मंडलायुक्त कुमाऊं दीपक रावत, आईएसएस प्रा. लि. के सरदार राजेंद्र सिंह खैरा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। मंडलायुक्त दीपक रावत ने कहा कि संस्थान का यह शिक्षक सम्मान कार्यक्रम शिक्षण संस्थानों को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
आज के दौर में शिक्षकों की अहम भूमिका है। आज शिक्षा में भटकाव बहुत है पर एक शिक्षक ही बच्चों को चित्त की एकाग्रता के साथ शिक्षा ग्रहण करने को समझा सकता है। अभिभावकों को भी अपने बच्चों को मोबाइल व टैबलेट देते समय ध्यान देना चाहिए कि हम किस प्रकार का भविष्य उन्हें दे रहे हैं। आज जो सम्मान शिक्षकों को अमर उजाला की तरफ से मिला है, शिक्षक उसके हकदार हैं।

किताबाें में सब कुछ लिखा है पर उसे एक शिक्षक ही निखारते हैं। उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मान के लिए बधाई देने के साथ ही आयोजन के लिए अमर उजाला को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन माधव शर्मा ने किया।

ये प्रायोजक रहे मौजूूद
वैभव ग्रोवर, सीए करुण गुप्ता, निखिल हरिया, राजीव रस्तोगी, बीएस मोशल, भूपेंद्र सिंह, प्रो. वीएस प्रसाद, प्रशील नागपाल।

ये शिक्षक हुए सम्मानित
एमिनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर से संजीव सिंह, रेखा चौधरी, अंशिता अनेजा, भारतीय इंटरनेशनल स्कूल रुद्रपुर से सपना शाही, रिचा सिंघल, अंशु मिश्रा, ब्लूमिंग डेल्स मॉडर्न स्कूल रुद्रपुर शालिनी आनंद, संजीव हलधर, गीता आनंद, कोलंबस पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के दीपा जोशी, ज्योति परिहार, नरेश भारद्वाज, डीपीएस रुद्रपुर के हरदीप कौर, रीना चौहान, सरिता मिश्रा, फिफ्थ सेंटनरी स्कूल शुभांगी सिंह, बबीता यादव, तेज सिंह नयाल, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के मनप्रीत पदम, अमनदीप कौर, जुहैब हसन जैदी, गुरुकुल स्कूल से प्रियंका रावत, सोनम खुराना, शिल्पा भाटिया, जेसीज पब्लिक स्कूल से हिमांशु सोरारी, मनीषा तिवारी, मनप्रीत कौर, किसान इंटर कालेज से फैज अहमद खान, लिटिल एंजेल स्कूल से सीमा तिवारी, दीपा वालदिया, गोधन सिंह, लालपुर पब्लिक स्कूल से निर्मला उपाध्याय, प्रमोद आर्या, शावाज शेरी, लिटिल किंगडम स्कूल से बृजेश ढ़ाका, मौलाना आजाद पब्लिक स्कूल से सलमा खातून, सैफिया मलिक, मोहम्मद इमरान, नालंदा रेजीडेंशियल स्कूल से ऊषा रानी, गीता उपाध्याय, अमित बहुगुणा, प्रारंभ पब्लिक स्कूल से कोमल श्रीवास्तव, मिली गुहा, शिखा दुआ, पैथ शिखर इंटरनेशनल स्कूल से शमां ढींगरा, मनमीत सिंह, आरएएन पब्लिक स्कूल विलासपुर से वर्षा श्रीवास्तव, गुरमीत कौर, देवेंद्र सिंह बिष्ट, मनप्रीत कौर, नीलम मेवाड़ी, हर्ष पांडेय, रैनबो पब्लिक स्कूल से जसप्रीत सिंह, सीमा त्यागी, मोनिका भटनागर, रुद्रा पब्लिक स्कूल से ललिता पांडेय, मनदीप सिंह बनकाेटी, प्रेम जोशी, रेडियंट पब्लिक स्कूल से आशुतोष सिंह, सेंट पीटर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से वीना बर्नाड, मुक्ता अरोड़ा, भानू पांडेय, स्टोनरिज इंटरनेशनल स्कूल से प्रेमा जोशी, इंदू त्यागी, अश्विनी जैन, दि आक्सफोर्ड एकेडमी सोवित कौर, मधुमिता सिन्हा, कैलाश पाठक और जी माउंट लिटरा स्कूल के सहीरा अब्सी, रविंद्र कौर, सुमन मन्ना।