Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

नाबालिक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप,पोक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज

Spread the love

सारिका वेध

जसपुर । नाबालिक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ पोक्सो में मुकदमा दर्ज किया है । थाना छेत्र अफजलगढ़ ( बिजनौर) एक व्यक्ति ने दर्ज काराई रिपोर्ट में कहा कि गत 3 अगस्त की रात्रि को अपने माता-पिता को बिना बताए उसकी 16 वर्षीय साली घर से ग्राम उमरपुर थाना जसपुर निवासी अनमोल चौहान पुत्र अनिल चौहान के साथ चली गई थी । जिसको 4 अगस्त को 8 बजे अनमोल चौहान यह कहकर छोड़ गया कि तीज हरियाली का सिंदारा लेकर आये है । उसके माता-पिता उसकी साली को इधर-उधर ढूंढ रहे थे और उसके पास फोन आया तो उसने उनको बताया कि अनमोल उसको यहां छोड़ कर चला गया । उसके जाने के बाद उसकी साली ने उसकी पत्नी को बताया कि वह उससे प्यार करती है और अनमोल चौहान 4 साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है । पुलिस ने अनमोल चौहान के खिलाफ पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।