जसपुर । बाल विकास परियोजना के आंगनवाड़ी केंद्रों पर गर्भवती धात्री महिलाओं को स्तनपान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से इस वर्ष एक अगस्त से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया । नगर के मौहल्ला भूप सिंह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में सुपरवाइजर अंजू रानी ने महिलाओं को बताया कि छह माह की आयु तक बच्चों के समुचित विकास के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्वों की पूर्ति केवल स्तनपान से ही हो जाती है। इसके बाद दो वर्ष से अधिक समय तक उचित पूरक पोषण के साथ स्तनपान जारी रखने से बच्चे के जीवन की सर्वोत्तम शुरुआत होती है। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से रैलियों एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से स्तनपान के महत्व के प्रति जागरूक किया। सुपरवाईजर अंजू रानी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में अन्नप्राशन दिवस गोदभराई दिवस,स्वच्छता पोषण दिवस आदि के दौरान महिलाओं को स्तनपान के फायदे स्तनपान कराने वाली माताओं को नियमित आयरन फोलिक एसिड का सेवन, पोषक आहार के लाभों पर मिलेट बाजरा को शामिल करने आदि पर परामर्श दिया गया। उन्होंने कहा कि नियमित स्तनपान बच्चा का इम्युनिटी बढ़ाता है। इस अवसर पर सुपरवाईजर अंजू रानी कार्यकर्ती नज़्मी, अंजू, सीमा, दीक्षा आदि मौजूद रही ।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया