Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

अब स्थानीय मीडिया से समन्वय बनाएंगे सूचना विभाग के अधिकारी:नोडल अफसरों की लिस्ट जारी

Spread the love

उत्तराखंड सरकार ने की 13 जिलों में नोडल अफसरों की तैनाती

देहरादून। प्रदेश की धामी सरकार ने विभागीय योजनाओं की बेहतर क्रियान्वयन एवं प्रचार प्रसार के लिए बड़ी पहल की है। सरकारी योजनाओं और नीतियों का प्रचार-प्रसार और अच्छे तरीके से हो सके इसके लिए धामी सरकार ने सूचना विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। उत्तराखंड सरकार ने 13 जिलों में नोडल अफसरों की तैनाती कर दी है.ये सभी नोडल अधिकारी अपने अपने जिलों का समय-समय पर दौरा कर स्थानीय मीडिया से समन्वय बनाने का काम करेंगे। वहीं विभगीय सूचनाओं के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी सभी जनपदों की डीआईपीआर हेतु सूचनाओं एवं प्रत्येक कार्यदिवस की गतिविधियों की जानकारी साझा करने से बेहतर समन्वय स्थापित किया जायेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद सूचना के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने शुक्रवार देर शाम नोडल अफसरों की लिस्ट जारी कर दी है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सूचना विभाग के कार्यों के अनुश्रवण हेतु वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को जनपदों के नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। संबंधित कार्यों के अनुश्रवण हेतु निम्न वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को जनपदों के नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया जाता है:-
श्री आशिष कुमार त्रिपाठी, अपर निदेशक (देहरादून, पौडी गढ़वाल एवं नैनीताल)
श्री कलम सिंह चौहान, संयुक्त निदेशक (रूद्रप्रयाग एवं चमोली)
डॉ. नितिन उपाध्याय, संयुक्त निदेशक (टिहरी गढ़वाल एवं उत्तरकाशी)
श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, उप निदेशक (बागेश्वर, पिथौरागढ़, एवं हरिद्वार)
श्री रवि बिजारनियां, उप निदेशक (ऊधम सिंह नगर, चम्पावत तथा अल्मोड़ा)