,
,परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप
मेहर आलम, रिपोर्टर
जसपुर।नगर से एक सनसनी ख़ेज़ घटना सामने आई हे। यहां एक मकान की छत के कुंदे में विवाहिता लटीक मिली। ससुरालियों ने मृतका को देख तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर उसकी पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं, मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर फांसी पर लटकाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जनपद बिजनौर के थाना अफजलगढ़ के ग्राम कासमपुर गढ़ी निवासी 22 वर्षीय सानिया पुत्री मो. शरीफ की शादी चार महीने पहले ईदगाह रोड निवासी मो. अशरफ से हुई थी। रविवार को उसका शव मकान की छत के कुंदे में लटका मिला। पुलिस ने शव उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों ने अपनी पुत्री के ससुराल पक्ष के लोगों पर फांसी पर लटका कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मृतका के शरीर पर किसी भी तरह की खरोंच अथवा चोंट के निशान नहीं है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया