Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

ठाकुरद्वारा मे भी धूम धाम से मनाया गया 78,वा स्वतंत्रता दिवस कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण

Spread the love

आज दिनांक 15/अगस्त 2024 को कांग्रेश पार्टी के नगर अध्यक्ष सादिक सिद्दीकी के नेतृत्व में राजीव मार्किट में ध्वजारोहण किया गया वा 78,वा स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर ज़िला महासचिव संजीव सिंघल, पूर्व पालिका अध्यक्ष सलमा आगा, शरीफ़ आज़ाद, ज़िला महासचिव डॉक्टर हनीफ साहब, ज़िला सचिव हाजी मुस्तकीम, ब्लॉक अध्यक्ष अबरार सैफी , समाज सेवी हाजी याकूब कुरेशी , सभासद नगर पालिका वसीम सैफी,यूथ कांग्रेस नागर अध्यक्ष लारेब मंसूरी, सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष अनुज भाई, सेवा दल नगर अध्यक्ष मेहबूब कुरैशी, सेवा दल जिला सचिव सुएब अख़्तर, सेवा दल सचिव आमिर, यूथ नगर महासचिव अब्दुल्लाह, मोइन कुरेशी, नाजिम अंसारी, हाजी मुन्ना मिस्त्री, समसेर अंसारी, मुजीब अंसारी, रफीक अहमद , दानिस, नदीम, यामीन, इरसाद भाई, राजा, संजीव भाई, इंदुकांत जी, वा जाहिद एडवोकेट,उपास्तित्व रहें