Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

पहले रक्तदान फिर केक काट कर मनाया सपाइयों ने उत्तराखंड के छोटे अखिलेश अरविंद यादव का जन्मदिन

Spread the love

काशीपुर।आज समाजवादी पार्टी के क्रांतिकारी व उत्तराखंड में छोटे अखिलेश यादव की पहचान रखने वाले युवा नेता अरविंद यादव राष्ट्रीय महासचिव यूथ ब्रिगेड के जन्मदिन के अवसर पर अमित कुमार प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड उत्तराखण्ड के नेतृत्व में आज बाजपुर में डॉ. हरिओम पाण्डे हॉस्पिटल ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , तथा दर्जनों युवाओं ने रक्तदान दान कर अपने नेता अरविंद यादव की दीर्घायु की कामना की है ! उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय पर केक काटकर जन्म दिन मनाया, व मिष्ठान वितरण किया,
इस मौक़े पर सपा राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द यादव ने कहा सेवा समर्पण की भावना समाजवादी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के अंदर सदैव रहती है और जन समस्याओं को देखकर सदैव सभी कार्यकर्ता जनता के बीच में बने रहते हैं उन्होंने सभी कार्य करता हूं उसे अपील की जन समस्याओं के निस्तारण में सदैव जनता के हितों के लिए वह संघर्ष करें और आम जानमालास की मदद करें, इस अवसर पर
रवि छाबड़ा ज़िला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी , प्रदेश सचिव सरदार अमरदीप सिंह सिद्धू, प्रदेश सचिव आकाश यादव,
दबीर रजा,परवेज़ हैदर,मौ. सुहेल,मौ . आज़म,दीपक कुमार हर्ष शर्मा,शंकर यादव,अरविंद दिवाकर,उज्ज्वल सिंह ,अली मुमताज़ सैफ़ी,कुलदीप सिंह
मुकेश कुमार,रवि चौधरी,शुएब अली,प्रताप यादव,हरनाम सिंह रंधावा,सोनू राणा,अनमोल सिंह
हरि प्रसाद,अज़ीम,मोबिन,फैज़ल
नितिन दिवाकर,आदि साथी रहे