Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

यमुनाघाटी के सुदूरवर्ती गाँव सरनौल के लोगो ने सीएम धामी से मुलाक़ात,मांग पत्र सौंपा।

Spread the love

देहरादून।कैम्प कार्यालय में यमुनाघाटी के सुदूरवर्ती गाँव सरनौल (उत्तरकाशी) से आए क्षेत्रवासियों ने भेंट की। इस दौरान उन्होंने सरनौल -सुतड़ी -सरुताल पर्यटक स्थल को पर्यटन मानचित्र में शामिल करने एवं राजकीय इंटर कॉलेज, सरनौल का नाम शहीद श्रवण सिंह चौहान के नाम पर रखने के संबंध में मांग पत्र सौंपा।