Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने डेंगू की रोकथाम एवं बचाव हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली

Spread the love

रुद्रपुर, 17 अगस्त,2024- उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज मुख्य चिकितसाधिकारी कार्यालय के सभागार में डेंगू की रोकथाम एवं बचाव हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने मुख्य चिकितसाधिकारी को निर्देश दिए कि डेंगू से सम्बंधित सूचना हेतु हेल्पलाइन नंबर 05944-00000 को 24X7 चालू करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निजी ब्लड बैंकों में किये जाने वाले जाँचों की निर्धारित शुल्कों की रेट लिस्ट आम जनता के लिए बाहर चस्पा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्त निजी चिकित्सालयों में 5-5 बेड डेंगू के मरीजों के लिए आरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि डेंगू के मरीजों का उपचार अब आयुष्मान कार्ड के माध्यम से किया जाएगा। मा0 मंत्री ने कहा कि सभी जनपदों में शीघ्र सिटी स्कैन मशीने स्थापित की जाएगी ताकि गम्भीर मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की कोई समस्या न आये और ऐसे मरीजों को अन्यत्र न जाना पड़े। मा0 मंत्री ने कहा कि डेंगू के प्रकोप को फैलने से रोकने हेतु पर्याप्त इंतजाम किए जाए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जो मरीज डेंगू से संक्रमित हो उन सभी मरीजों को एक-एक मच्छरदानी और ऑलआउट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि आने वाले वर्ष 2030 तक उत्तराखंड में उपचार के अभाव में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु न हो इस बात का ध्यान रखते हुए सरकार निरन्तर स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने का कार्य कर रही हैं।
मुख्य चिकितसाधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने डेंगू की रोकथाम हेतु जनपद में किये जाने वाले विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिस पर मा0 मंत्री ने सन्तोष व्यक्त किया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन एवं अनुश्रवण परिषद सुरेश भट्ट, विधायक शिव अरोरा, दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, जिलाध्यक्ष गुँजन सुखीजा, कमल जिन्दल, जिला महामंत्री भाजपा अमित नारंग, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरेश परिहार, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर केदार शाही, डॉ डीपी सिंह, डॉ एसपी सिंह, डॉ राजेश आर्या, डीपीएम हिमांशु, डैम डी एस भण्डारी, डीडीएम चांद मियां आदि उपस्थित रहे।